Why Goal Setting is important because life is nothing without a goal. जब तक आप अपने goal को set नहीं करेंगे तब तक आप उसे पाने के लिए प्रयास भी नहीं करेंगे। जीवन का मतलब ये नहीं हैं की बस जो जैसे चल रहा हैं, या जो आपको मिला सब ठीक हैं , जीवन का मतलब हैं की अपने हर दिन को और बेहतर करना।
आपको वास्तविक ख़ुशी तब मिलेगी जब आप Life में आगे बढ़ेंगे। Life में छोटे -छोटे goal सेट करे और उनको पाने के लिए सही रास्ता चुने। लाइफ में satisfaction तभी आएगा जब आप मेहनत करेंगे यदि आप दिल से पूरी मेहनत करेंगे तो आप अपने हर dreams and goals को पूरा कर पाएंगे।
- यदि आपका goal सेट होगा तो आप life में बहुत आगे जाएंगे।
- जब आपको पता ही नहीं है, करना क्या है, तो आप सिर्फ अपने समय को बेकार की बातों में नष्ट करेंगे।
- बिना goal के आपकी life बिलकुल नीरस हो जायेगी पर यदि आपके पास एक goal होगा तो आपकी life को एक सही दिशा मिलेगी।
- हर व्यक्ति को अपने goals decide करने चाहिए , ये कभी ना सोचे की जो मिलना होगा मिलेगा, सब कुछ भाग्य पर ना छोड़े, भाग्य भी उन्ही का साथ देता हैं जो मेहनत करते हैं।
- Goal पता होने से आप उसके लिए एक उचित प्लानिंग कर सकते है।
- खुद का Goal पता होगा तो आप दूसरों का Goal decide करवाने में भी उनकी मदद कर सकते हैं।
- अपने Goal को एक पेपर या चार्ट पर लिखकर अपने बैडरूम या घर में ऐसी जगह लगाए जिसपर आपकी नजर आसानी से पड़ सके। दीवार पर लिखे हुए Goal को बार -बार देखे और पढ़े , इससे आपके अंदर उस Goal को पाने की चाहत तो बढ़ेगी ही और आपका अपने Goal से ध्यान भी नहीं भटकेगा।
- एक समय में एक ही Goal बनाये।
- सुनी -सुनाई बातों पर और किसी के कहने पर अपने Goal को कभी ना change करे, हर चीज तब तक असंभव हैं जब तक की वह होती नहीं हैं , क्या आपने कभी सोचा था की लोग चाँद पर भी जाएंगे, नहीं ना , इसलिए आप जो भी सोच रहे हैं आप उसे कर सकते हैं। अपनी तुलना किसी से ना करे, आप unique हैं और आपके लिए भी ईश्वर ने कुछ सोच रखा हैं बस आपको उसके लिए सही समय पर निर्णय लेकर अपनी Life journey को स्टार्ट करना हैं।
- Goal को सेट करना और फिर उसे पा लेने तक ना रुकना ही Goal को पूरा करना हैं। आज हमारे आस -पास कितने ऐसे लोग हैं जो किसी भी काम को थोड़े दिन करके छोड़ देते हैं और फिर अपनी जिंदगी से और किस्मत से ये शिकायत करते हैं की हमारा तो bad luck था पर वास्तविकता तो कुछ और ही होती हैं।
- अपने आप पर भरोसा करे, क्योंकि goal आपका है किसी और का नहीं, कोई और आपके लिए सोचेगा या आपकी मदद करेगा , इसकी उम्मीद ना करे यदि कोई कर दे तो बहुत अच्छा हैं।
- Goal Setting को पूरा करने के रास्ते में आपको अपने ऊपर काम करना हैं, अपने ज्ञान को, व्यवहार को, आचरण को और परिश्रम को दोगुना, चौगुना बढ़ाते रहना हैं और जब आप अपने goal को पाएंगे तो उस समय आपका एक अलग ही प्रभावशाली व्यक्तित्व होगा।
देखा जाए तो Goal को आप खुद छोड़ते हैं और फिर जिंदगी और किस्मत को जी भर के कोसते हो , जो की गलत हैं। आज ही अपना Goal बनाइये और उसको पाने के लिए एक समुचित प्लानिंग करे और आने वाले सुनहरी जिंदगी की कामना करे। हर व्यक्ति की life का goal ही उसकी लाइफ को एक नए आयाम तक पहुचायेगी।
लक्ष्य निर्धारित करें और उसी के लिए कड़ी मेहनत और योजना बनाएं। (Set goals and do hard work and plan for the same.)