Share This :

अगर आप internet पर free music ढूढ़ रहे हैं, जिसमे किसी प्रकार का कॉपी राइट ना हो तो Youtube Audio Library for free music से अच्छा कोई ऑप्शन नहीं हैं । जी हैं , अगर आप YouTuber हैं, या किसी भी प्रकार का वीडियो म्यूजिक बनाते हैं या फिर singer हैं और अपने गाये गए गाने पर एक अच्छा सा background music देना चाहते हैं ।

Youtube Audio Library for free music

अगर आप यूट्यूब के जरिये पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप आपको ऐसा म्यूजिक वीडियो बनांना होगा जिसपर कोई भी कॉपीराइट ना लगे क्योंकि जैसे ही आपका वीडियो अच्छा चलने लगेगा ज्यादातर म्यूजिक कंपनी कॉपीराइट लगा देती हैं और जिसकी वजह से आपकी earning पर भी रोक लग जाती हैं ।

यूट्यूब ऑडियो से आप किसी भी भाषा में वीडियो या म्यूजिक बना सकते हैं , क्योंकि ये सिर्फ म्यूजिक हैं, इसमें आप अपनी लैंग्वेज में सिंगिंग कर सकते हैं, रैप कर सकते हैं, स्पीच दे सकते हैं ।

जब आप इसे यूज करेंगे तो आपको खुद आईडिया लग जाएगा की आप इस फ्री ऑडियो म्यूजिक को कहा -कहा और कैसे -कैसे यूज कर सकते हैं ।

किसी भी सांग की ख़ूबसूरती और बढ़ जाती हैं , जब उसका म्यूजिक अच्छा हो। YouTube audio free music से हर आम व्यक्ति की प्रॉब्लम solve हो जायेगी क्योंकि हर कोई प्रोफेशनल सिंगर नहीं हैं और ना ही सबके पास इतना पैसा होता हैं की वह अपनी छोटी -छोटी इक्छाओ को पूरा करने के लिए ढेर सारे पैसे खर्च करे। यूट्यूब फ्री ऑडियो से आप भी अपना हुनर दुनिया को दिखा सकते हैं।

हालांकि ये गलत हैं, पर किसी को कुछ कह नहीं सकते हैं । Youtube Audio Library म्यूजिक को आप किसी भी वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक या सांग सपोर्ट म्यूजिक की तरफ लगा सकते हैं , जो की बिलकुल फ्री हैं, इसके लिए आपको एक भी पैसा नहीं देना हैं ।

Login Process in Youtube Audio Library

यूट्यूब ऑडियो लाइब्रेरी म्यूजिक का लाभ उठाने के लिए आपको अपने जीमेल अकाउंट से या फिर गूगल अकाउंट से यूट्यूब ऑडियो लाइब्रेरी में लॉगिन करना पड़ेगा ।

www.youtube.com/audiolibrary

Youtube Audio Library

लॉगिन करने के बाद आपको आपको सांग Mood, duration और Genre के हिसाब से मिल जाएंगे। इस म्यूजिक फ्री हैं और ये अलग अलग धुन पर बने हैं, इसलिए आपको अपने सांग के हिसाब से सेलेक्ट करना होगा ।

यूट्यूब ऑडियो लाइब्रेरी में सांग के टाइटल आपको इंग्लिश नाम के नाम पर मिलेंगे, पर इससे परेशान होने की जरुरत नहीं हैं, ये सिर्फ म्यूजिक हैं इसलिए आप म्यूजिक को सुनकर अपने सांग के साथ फिट करे। आप इसे हिंदी , मराठी, गुजराती या किसी भी भाषा में प्रयोग कर सकते हैं ।

शब्द आपके , लय आपकी और म्यूजिक यूट्यूब ऑडियो से एक परफेक्ट सांग, जिसके राइटर और म्यूजिक डायरेक्टर आप ही होंगे।

इसके लिए थोड़ा धैर्य से सांग धुन सुने और फिर निर्णय ले की कहा पर कौन सी धुन फिक्स कर सकते हैं ।

Free music से आप अपने म्यूजिक वीडियो पर आराम से काम कर सकते हैं, और आने वाले समय में अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं ।

यूट्यूब फ्री म्यूजिक ऑडियो बहुत ही अच्छा ऑप्शन हैं। आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कर सकते हैं । शायद इसकी वजह से किसी के सपने पूरे हो जाए ।

मुझे पूरा विश्वास हैं की ये म्यूजिक आपके song को एक नयी धुन देगा और आपकी लाइफ को भी ।

Please share this post with your friends !!!

Share This :