गाने गाना और गाने सुनना सभी को बहुत पसंद होता हैं। यदि आप भी सिंगर हैं या सिंगिंग में रूचि रखते हैं तो आप अपनी सिंगिंग प्रैक्टिस को StarMaker Singing App के थ्रू जारी रख सकते हैं। इस आप के लिए आपका प्रोफेशनल सिंगर होना जरुरी नहीं हैं, इसे कोई भी अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपनी सिंगिंग कर सकता हैं। ये App बिलकुल फ्री हैं, इसके लिए आपको को चार्ज नहीं देने हैं । इसमें आपको ज्यादा तर सभी भाषाओ में गाने का अवसर मिल जाएगा , और अगर आप किसी एक भाषा में ही गाना जानते हैं, तो उस भाषा में भी सांग गा सकते हैं ।
भारत में StarMaker App को बहुत सारे लोग यूज कर रहे हैं, और सही भी हैं की हर कोई तो प्रोफेशनल सिंगर नहीं बन जाएगा , ऐसे में म्यूजिक लवर यहाँ पर आकर अपना सांग रिकॉर्ड भी कर सकते हैं और अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ शेयर भी कर सकते हैं । StarMaker में आपके द्वारा गाये गए गाने आप किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैं। StarMaker में गाये गानों को डाउनलोड करके यूट्यूब वीडियो में यूज कर सकते हैं, या किसी भी वीडियो में यूज कर सकते हैं । ये बहुत ही अच्छी App हैं ।
बॉलीवुड सांग का कलेक्शन हैं, इसमें नए पुराने, देश भक्ति, भक्ति सांग इत्यादि सभी पहले से भरे हैं। माइक बटन पर क्लिक करते ही ये मोबाइल स्क्रीन पर म्यूजिक के साथ चलने लगेंगे , बस आपको म्यूजिक और गाने के हिसाब से गाना गाना शुरू करना हैं ।
शुरुवात में आपको थोड़ा टाइम लगेगा इसको समझने में पर धीरे – धीरे आप इसके फीचर्स को समझ जाएंगे और अच्छे से यूज करने लगेंगे । इसमें डुएट का भी ऑप्शन रहता हैं, अगर आप मेल हैं तो मेल सिंगिंग वाला पार्ट गाये और अगर आप फीमेल हैं तो फीमेल सिंगिंग वाला पार्ट गाये , जैसे मूवी में हीरो और हीरोइन गाते हैं ।
डुएट (दो लोग एक साथ गाने का ऑप्शन ) करने का ऑप्शन भी आपको इसी में मिल जाएगा, इससे आप अपनी प्रतिभा को और निखार सकते हैं, और लोगो को सुनने का मौका भी मिलता हैं और कही ना कही सीखने का भी मौका मिलता हैं।
इसमें वीडियो सिंगिंग का ऑप्शन भी अवेलेबल हैं, अगर आप वीडियो सिंगिंग करना चाहते हैं, तो वह भी कर सकते हैं, पर अगर आप वीडियो सिंगिंग में कम्फर्टेबले नहीं हैं, तो आप ऑडियो सिंगिंग ही करें । मतलब आप अपनी मर्जी के अनुसार कही भी , कभी भी सिंगिंग कर सकते हैं ।
इसमें गाते – गाते आपकी सिंगिंग काफी बेटर हो जायेगी , और आप अपने समय को भी अच्छे से पास कर पाएंगे । आज ज्यादा तर महिलाये या ओल्ड ऐज के लोग जो घर पर हैं, बोर हो रहे हैं, उनके लिए ये बहुत ही अच्छा ऑप्शन हैं , एक तो समय भी अच्छा निकल जाएगा और आपके पैशन को भी एक नयी उड़ान मिलेगी ।
बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो परिस्थितियों वश अपने सिंगिंग पैशन को आगे बढ़ा नहीं पाए और कही ना कही उनके मन में सिंगिंग ना कर पाने का दुःख आज भी हैं, तो ऐसे लोगो को ये App मेन्टल पीस देगी क्योंकि जब आप इस App पर गायेंगे तो आपकी आवाज किसी प्रोफेशनल सिंगर से कम नहीं लगेगी ।
इस ऍप के थ्रू आप एक तो सिंगिंग की प्रैक्टिस तो करते ही रहेंगे वही साथ के साथ दूसरे अन्य मझे सिंगर्स के साथ भी आपको लाइव गाने का मौका मिलेगा। सोनू निगम, उदित नारायण और कुमार सानू जैसे बड़े गायको के साथ लाइव वीडियो सिंगिंग का ऑप्शन भी इस ऍप पर अवेलेबल हैं।
ये ऍप आप भारत के किसी कोने से यूज कर सकते हैं, ख़ास कर हमारे ग्रामीण भाई और बहिन जिनके लिए सिंगिंग टैलेंट के अवसर बहुत कम हैं , वह लोग भी इस ऍप की सहायता से अपनी आवाज को भारत के कोने -कोने तक पंहुचा सकते हैं । वैसे तो सिंगिंग के लिए और भी बहुत सारी ऍप हैं लेकिन अभी तक StarMakar पर लोगो का विश्वास अनोखा हैं । आप भी इस ऍप को डाउनलोड करके अपने सिंगिंग टैलेंट को और निखारे।
StarMakar App कैसे डाउनलोड करें
- ये फ्री App हैं।
- अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से StarMakar App को डाउनलोड करें ।
- मोबाइल नो या Email ID से लॉगिन करें ।
- लॉगिन करते समय अपना नाम डाले और अपनी सिंगिंग भाषा का चुनाव करें , मतलब आप किस भाषा में सांग गाना चाहते हैं ।
- इसके बाद स्टार में आपकी ID बन जायेगी।
- अब माइक बटन पर जाकर सांग देखे या सांग सर्च करें और हैडफ़ोन लगाकर गाना गाना शुरू करें। गाना फिनिश होने के बाद उसे पोस्ट कर दे और फिर अपने सांग को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दे।