जहा लाइफ एक तरफ खुशियों से भरी हुयी हैं वही दूसरीं और हम सब की लाइफ को कईयों परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ता हैं।कुछ ऐसी Motivational Lines on Life जो आपको मोटीवेट भी करेंगी और आपको जिंदगी की सच्चाई से रूबरू करवाएंगी ।
कभी – कभी हमारी लाइफ में इतनी निराशा आ जाती हैं की जैसे लगता हैं , कुछ नहीं हैं इस लाइफ में , पर अगले ही पल अगर हम कुछ मोटिवेशनल पढ़ लेते है, देख लेते हैं, या सुन लेते हैं, तो हम फिर से नार्मल हो जाते हैं , मतलब साफ़ हैं जीवन के इस सफर में हम सब को कभी ना कभी मोटिवेशन की आवश्यकता जरूर होती हैं ।
एक एक कदम चलने से भी मंजिल मिल सकती हैं,
मेहनत से ही किस्मत बदल सकती हैं,
तुम बस करते रहो हर पल अपना कर्म,
ये जिंदगी हैं साहब किसी भी पल करवट ले सकती हैं ।
सब ख्वाब पूरे होंगे , इस वहम में मत रहना ,
अभी तो शुरुवात हैं, आगे हैं बहुत कुछ सहना।
ये डराना नहीं तुम्हे जिंदगी से आगाह करना हैं,
खुशियों तो होंगी हजार पर गम भी सहना हैं ।
जो वक़्त चला गया उसके लिए मायूस ना हो,
जो हैं बस उसके साथ चलो और चलते रहो।
सब ख्वाब पूरे होंगे , इस वहम में मत रहना ,
अभी तो शुरुवात हैं, आगे हैं बहुत कुछ सहना।
ये डराना नहीं तुम्हे जिंदगी से आगाह करना हैं,
खुशियों तो होंगी हजार पर गम भी सहना हैं ।
एक एक पल को जियो, चाहे कितना भी सहो,
जो बात दिल में हैं वह किसी से तो कहो ।।
जीने के लिए जिंदगी से लड़ना होगा,
रुक रुक कर भी आगे बढ़ना होगा ,
कांटे आएंगे राहों में हजार तुम्हारी,
पर तुम्हे हर हाल में चलना होगा ।
जो अपना होगा वह तुम्हारी फिक्र करेगा,
और जो गैर होगा वह तुम पर हंसेगा ।
मौका मिला तो लोग लगा देंगे कीमत तुम्हारी भी,
यहाँ सब अपने लिए जीते हैं, ना पूछेगा कोई चॉइस तुम्हारी ।
इतना ना सोचो की वक़्त और इंसान दोनों चले जाए ,
जब वक़्त ख़राब हो तो अडिग कदम भी लड़खड़ाए ।
क्या ऐसा कहू जो तेरे टूटे दिल को सुकून आ जाए,
तुम रोओ ना इतना चलो अब मुस्कराओ ।
हो गयी बहुत शिकायते , आ अब थोड़ा प्यार कर ले,
अब तेरी ही तमन्ना हैं, मेरा ऐतबार कर ले
हर तरफ शोर हैं पर दिल में सन्नाटा हैं ,
इस भरी दुनिया में कोई अपना ही दुःख दे जाता हैं,
कभी सब ठीक हैं कहकर काम चला लेते हैं,
कभी ग़म हो तो भी मुस्करा लेते हैं,
सीख रहे हैं अब हम भी दुनिया दारी
बचपन में रंग थे बहुत अब हैं कारी कारी।
हर कोई दिल में डर के साथ जीता हैं , और डर के साथ ही मरता हैं,
ये जिंदगी किसी गेम से कम नहीं हैं, ये ऐसे ही चलता हैं ।
कोई अपनों से दुखी होता है, तो कोई अपनों को दुखी करता हैं,
यही तो जीवन का दस्तूर हैं, जब एक हस्ता हैं तो दूजा रोता हैं ।
आँखें बंद भी करती हूँ , तो भी ये मन सोचता रहता हैं,
कुछ ना कुछ हर पल ये मुझसे कहता रहता हैं,
कभी ये बहुत खुश, तो कभी हताश हो जाता हैं ,
कभी ये मुस्कराता हैं, तो कभी बिलकुल चुप हो जाता हैं ,
इसे ना समझी हूँ मैं और ना मैं समझ पाऊंगी ,
करती हूँ खुद से वादा हर ग़म में भी मुस्कराऊंगी ।
आँखों से आंसू यूं ही नहीं निकल जाते ,
हम दर्द छुपाते हैं पर कुछ ना कह पाते,
अभी भी चाह बाकी हैं तुममे,
नहीं तो कम्बख्त ये ख्वाब भी ना आते ।
घाव कितना भी भर जाए पर निशान को छोड़ ही जाता हैं,
कोई अपना सब कुछ दे देता हैं, तो कोई सब ले जाता हैं।
कब , कैसे और क्यों, में ना उलझाओ खुद को,
चले चाहे जिंदगी जैसे बस तुम खुद मुस्कराओ,
हरा दो जिंदगी को अपनी एक प्यारी मुस्कान से,
लिख दो अपनी जिंदगी की कहानी अपनी ही जुबान से।
वक़्त कम हैं अब भी संभल जाओ,
व्यर्थ की बातों में ना समय गवाओ,
ये जिंदगी तुम्हारी बहुत ही अनमोल हैं,
इससे अपनी नहीं तो किसी की जिंदगी बनाओ
चले जाना यहाँ से एक दिन तुम्हे हस्ते – हस्ते,
याद करें जमाना तुम्हे ऐसा अपना किरदार बनाओ ।