Motivational Thoughts on Life हम सबके लिए जरुरी हैं क्योंकि हम सबका मन और दिमाग अनगिनत विचारों से भरा हुआ हैं, इसमें अच्छे और बुरे दोनों तरह के विचार आते हैं । कभी – कभी Life में ऐसी परिस्थितिया आ जाती हैं, जब हम सबको Motivation की जरुरत पड़ती हैं ।
अपने आसुओं को बह जाने दो नहीं तो ये अंदर ही अंदर तुम्हे ख़तम कर देंगे ।
अपनों के बीच में रहना जरुरी नहीं हैं, अपनों के लिए जीना जरुरी हैं।
जज्बात के बिना एक इंसान वैसे ही हैं जैसे शरीर के बिना स्वांस ।