Share This :

आज का टॉपिक हैं कि Why make this change in yourself (अपने अंदर क्यों ये बदलाव करे) , क्योंकि दुनिया में किसी भी व्यक्ति को खुद के अंदर कोई कमी नहीं दिखती हैं। जिंदगी में बहुत बार होता हैं जब आप हताश होते हैं, उस समय आपको समझ में नहीं आता हैं, क्या करू और क्या ना करे। ऐसा हर किसी के जीवन में होता हैं, ऐसी परिस्थित में एक बात हमेशा अपने दिमाग में रखो कि आपके साथ आज जो कुछ हो रहा हैं, उसके जिम्मेदार कही ना कही आप हैं।

आप यदि अपने कल को अच्छा करना चाहते हैं, तो उसके लिए अभी से सही दिशा में काम करे, अक्सर लोग समय रहते तो कुछ करते नहीं हैं, और उसके बाद सारी उम्र अपनी किस्मत को कोसते रहते हैं।

मैं आपसे बिलकुल सहमत हूँ कि हर किसी की लाइफ अलग -अलग होती हैं, उसके उतार -चढाव और परिस्थितिया भी भिन्न होती हैं, पर क्या मुसीबतों से घबरा कर कुछ होगा, बिलकुल नहीं इसके विपरीत यदि आप मुसीबत में डटे रहेंगे और जो भी परिस्थितः हैं उसका सामना करेंगे और उस विषम परिस्थितः से कैसे बाहर निकलना हैं, इसके बारे में सोचेंगे और उस पर अमल भी करेंगे, तो आप अपनी लाइफ को ज्यादा अच्छे से lead कर पाएंगे।

जीवन, अनमोल हैं, और हर कोई इस यात्रा को अच्छे से पूरा करना चाहता हैं, पर माहौल और परिस्थितियां कभी -कभी आगे बढ़ने नहीं देती हैं, पर फिर भी आपको सब कुछ सही करना होगा। आज हर कोई परेशान हैं, पर कह नहीं रहा हैं क्योंकि लोगों ने दिखावे पर ज्यादा विश्वास करना शुरू कर दिया हैं।

अच्छी बात हैं कि आप अपनी जिंदगी की परेशानियों को अकेले मैनेज कर पा रहे हैं, पर इस दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो परेशानियों को झेलते -झेलते जिंदगी से हार जाते हैं, ऐसे लोगों के लिए मेरा कहना यही हैं, कि मत छुपाओ अपने दिल की बातों को, आप जो कुछ भी feel कर रहे हैं, जो कुछ भी आपके मन के अंदर विचार आ रहे हैं, उसे खुलकर कहे, ऐसा बिलकुल ना सोचे कि कोई क्या कहेगा और क्या सोचेगा, कोई कुछ भी सोचे आप अपने दिल की सुनो और अपना ख्याल रखों।

अपने अंदर ये बदलाव करे –

Why make this change in yourself

अपने दिल की बात कहना सीखे

आज ज्यादातर लोगों ने अपने मन की बात को शेयर करना ही छोड़ दिया हैं, क्योंकि जब भी वो अपनी बात को बताते हैं, तो उनको कोई mental support ना मिलकर सिर्फ मुफ्त की शिक्षा मिलती हैं, जिससे आज हर कोई घबराता हैं।

आज कोई भी आपको किसी तरह का support तो करेगा नहीं बल्कि आपके अंदर सौ कमियां गिना देगा, इससे सामने वाला और परेशान हो जाता हैं, और मन ही मन यही सोच लेता हैं कि अब अपनी कोई भी समस्या इस व्यक्ति को नहीं बताऊंगा।

देखिए एक बात समझ लीजिये कि जब समय ख़राब हो तो हर कोई शिक्षा देता हैं, इसलिए अगर आप अपनी life को अच्छे से बेहतर की ओर ले जाना चाहते हैं, तो सुन लीजिये और जो अच्छा लगे, सही हो, उसे ग्रहण भी करे।

अपने पैसे को सही से मैनेज करना सीखे

पैसे का महत्व आज दुनिया का हर बच्चा भी समझ चुका हैं, ऐसे में ये आपकी ड्यूटी हैं कि आप अपने पैसे को संभालना सीखे। पैसा कम हो या ज्यादा, कभी भी इतराये नहीं, अपने पैसे को हमेशा सही जगह लगाए और कुछ पैसा अपने और अपनों बच्चो के बुरे समय के लिए भी बचा कर रखे। आज ज्यादातर लोगों के ना खुश होने का कारण पैसा ही हैं क्योंकि आज सारी जरूरतें पैसे पर निर्भर हो चुकी हैं।

अपनों रिश्तों को उचित समय दे

जिंदगी में कभी भी अकेला ना महसूस हो, इसके लिए अपने रिश्तों को संभाले रखे, क्योंकि यदि आज आप अपने रिश्तों को समय नहीं देंगे तो ये रिश्ते भी आपके लिए कभी भी समय नहीं निकाल पाएंगे।

आजकल के समय में हर व्यक्ति को अपने टाइम को सही से मैनेज करना आना चाहिए।

अपने शरीर और दिमाग का पूरा ख्याल रखे

जीवन में यदि आपका शरीर और आपका मन ठीक नहीं हैं, तो दुनिया का हर सुख आपके लिए व्यर्थ हैं, इसलिए अपने आपको खुश रखो, जिससे इस जीवन यात्रा का प्रॉपर आनंद ले पाओ।

अपने पैशन को जिन्दा रखे

सबके लिए सब करो, बहुत अच्छी बात हैं, पर कभी अपने दिल कि भी सुनो कि उसे क्या चाहिए और उसे जो चाहिए वो उसे दो, ऐसा करने से आपका मन भी खुश रहेगा और आप जीवन में जो कुछ भी करेंगे, उसमे सौ प्रतिशत सफल होंगे।

आज हर कोई मतलब का साथी बन चुका हैं, जब तक मतलब हैं, तब तक आप करीब हैं, और जैसे ही मतलब निकल गया आप अजीब बन जाते हैं।

वाह रे ! दुनिया और वाह रे ! दुनिया के लोग, सच में आज किसे अपना कहे और किसे अपना ना कहे, ये भी समझ में नहीं आता हैं, एक पल में लोग बदल जाते हैं, समझ में भी नहीं आता हैं, कि कौन सही हैं और कौन गलत हैं। एक बात तो ये भी बिलकुल सच हैं कि दुनिया में हर किसी में कमियाँ हैं, पर कुछ लोगो में इतनी ज्यादा कमियाँ होती हैं, कि उनके साथ रहना भी मुश्किल लगता हैं, पर फिर भी रहना पड़ता हैं, इस दुनिया के लिए और इस झूठे समाज के लिए।

एक बात हमेशा ध्यान रखना कि लोग तुम्हारी इज्जत नहीं करते हैं, तुम्हारे स्टेटस को देखकर कम या ज्यादा महत्व देते हैं, इसलिए फालतू में अपने समय को ख़राब ना करे, और ऐसे लोगो के ऊपर तो कतई अपना समय ख़राब ना करे, पर दुनिया में ऐसे भी बेवकूफ लोग हैं, जो अपना नुक्सान करा कर दूसरों को लाभ पहुंचाते हैं, जो कि ठीक नहीं हैं क्योंकि मेरा मानना हैं, यदि आप खुश और संतुष्ट नहीं हैं, तो आप किसी को भी खुश और संतुष्ट नहीं कर सकते हैं।

आज ज्यादातर लोग हर किसी की Life में मतलब के साथ बन चुके हैं, आज रिश्तों से प्यार ख़तम हो चुका हैं, आज सिर्फ दिखावा हैं, जो कि हर कोई कर रहा हैं, और शायद यही एक solution भी हैं, क्योंकि आप सामने से किसी को कुछ नहीं कह सकते हैं, और यदि आपने जाने -अनजाने में कुछ बुरा भला कह भी दिया, तो आपके रिश्तों के पहले से कमजोर धागे और जल्दी टूट जाएंगे।

सबकी कद्र करे

आज ज्यादातर लोग उन लोंगो को अनदेखा कर देते हैं जिनके पास एक अच्छी लाइफस्टाइल नहीं हैं, जो की बहुत ही गलत व्यवहार हैं। आप आज किसी को उसके पैसे और रुतबे से जज ना करे, आपको पता नहीं हैं की लाइफ में कौन व्यक्ति आपके लिये कब खड़ा हो जायेगा, वैसे भी जहा सुई का काम को वहा पर हतोडें का प्रयोग नहीं किया जा सकता हैं, इसका मतलब ये हैं की हर व्यक्ति आपकी लाइफ में कुछ ना कुछ वैल्यू जरूर दे सकता हैं, इसलिए किसी को बेकार ना समझे।

Share This :