Share This :

Temple 360 एक web portal है जिसे संस्कृति मंत्री, श्रीमती मीनाक्षी लेखी, भारत सरकार द्वारा अमृत महोत्सव ( 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य) के अवसर पर हिंदू धर्म में तीर्थ स्थलों के ऑनलाइन दर्शन करने के लिए launch किया गया हैं।

आप इस Temple 360 website के जरिये घर बैठे करें 360 degree view से 12 ज्योतिर्लिंग व चारों धाम की यात्रा का virtually आनंद ले सकते हैं।

इस website के जरिये, कोई भी कही से भी भारत के मंदिरों में Live camera feed के माध्यम से आपको 24*7 घंटे आध्यात्मिक यात्रा और मंदिर दर्शन का अनुभव प्राप्त होगा। आने वाले समय में ये वेबसाइट आपको विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने में भी सक्षम बनाएगी जैसे कि

E-prasad
E-Aarti
E-Srinagar
E-donation

For more information, you can visit on https://temple360.in/

Temple 360
Kedarnath,Temple 360

ये एक बहुत ही अच्छी mandir live darshan website भारत सरकार द्वारा बनायीं गयी हैं, और देखा जाए तो इसके जरिये हम अपने घर में बैठकर अपने हिसाब से पूजा – अर्चना का लाभ उठा सकते हैं, और देखा जाए पूरे भारत के सारे मंदिरों को घूम पाना और दर्शन कर पाना, किसी के लिए भी मुमकिन नहीं हैं, पर इस प्लेटफार्म के जरिये बड़ी ही आसानी से live दर्शन किये जा सकते हैं।

आज टेक्नोलॉजी का ज़माना हैं, पर कभी सोचा नहीं था की घर बैठे ईश्वर के दर्शन भी हो जाएंगे। ये सभी लोगो के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात हैं।

आज ना जाने कितने लोग हैं जो समय की वजह से, पैसे की वजह से, बीमारी की वजह से या जिम्मेदारियों की वजह से दूर -दूर स्थित मंदिरों में नहीं जा पाते हैं, पर इस वेबसाइट के लांच होने से लाखों श्रद्धालुओं के दर्शन की अभिलाषा पूरी होगी।

सच में ये केंद्र सरकार द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य हैं।

Share This :