Share This :

Samay Ke Anusaar khud ko badalen, देखा जाए तो हर कोई अपने आप को परिपूर्ण मान चुका हैं, हर किसी के हिसाब से उसके अंदर कुछ भी कमियां नहीं हैं, जितनी भी कमियां हैं, वो सिर्फ औरों में हैं।

जीवन में आज हर कोई अपने हिसाब से अच्छा करने की कोशिश कर रहा हैं, पर सबके लिए वो अच्छा है कि नहीं इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल हैं।

इस समस्या को सुलझाना आसान नहीं हैं, आज आप जिससे भी बात करोगे वो खुद को अच्छा और सामनेवाले को बुरा दिखाने पर तुला हैं, पर क्या कभी आपने अपनी जिंदगी को जीते हुए किसी और की जगह पे जाकर सोचने की कोशिश की हैं, क्योंकि जिंदगी में एक ही जगह को यदि आप दूसरी जगह पे जाकर देखेंगे तो वही चीज आपको अलग दिखेगी।

Samay Ke Anusaar khud ko badalen

जीवन में आप हमेशा एक बात याद रखना कि किसी भी व्यक्ति को पूरी तरह से समझना नामुमकिन है, इसलिए कभी भी किसी की हर बात को सही मान लेना और हर बात को गलत मान लेना सबसे बड़ी गलती हो सकती हैं।

आज यहाँ हर कोई अपने चेहरे को मुखौटे से छुपाये हैं, आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि कौन सही है, और कौन गलत हैं, आप सिर्फ उस व्यक्ति के ऊपरी व्यवहार से कुछ अंदाजा लगा सकते हैं, पर एक आखिरी नतीजे पर नहीं पहुंच सकते हैं।

आपने भी सुना होगा, कि हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती हैं, इसलिए कभी भी किसी भी निर्णय पर जाने से पहले, हर बात को अच्छे से समझ ले, क्योंकि आपके द्वारा लिया गया एक गलत निर्णय आपकी जिंदगी को गलत दिशा में ले जा सकता हैं।

लोगो को जज ना करे

आज हर कोई अपनी जिंदगी में ना जाने कितनी उलझनों को झेलता हुया आगे बढ़ रहा हैं, कोई पैसे की कमी से दुखी, कोई स्वास्थ्य के ना अच्छा होने से परेशान, कोई रिश्तों की अनबन से परेशान, कहने का मतलब ये हैं की हर कोई अपनी ही जिंदगी से लड़ रहा हैं।

आज बाहर से तो हर कोई अच्छा दिखा रहा हैं, पर अंदर से हर कोई परेशान हैं, वो अलग बात हैं, कि हर किसी की परेशानी अलग -अलग हैं, पर परेशान और दुखी हर कोई हैं।

जीवन में जिस दिन हर किसी ने हर किसी को बिना जाने हुए जज करना ख़तम कर दिया, उस दिन बहुत सी उलझने ख़तम हो जायेगी। हो सकता हैं, आप जिस व्यक्ति के बारे में जो राय अपने मन में बना चुके हैं, वो पूरी तरह से गलत हो, इसलिए कभी भी किसी के बारे में अपनी कोई एक राय ना बनाये, इस संसार में एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं हैं, जिसने कभी कोई गलती ना की हो।

जीवन में बहुत सी गलतियां होती हैं, पर इस गलती को दोबारा ना करना ही, सही जिंदगी की दिशा हैं। एक बच्चा जब चलना शुरू करता हैं, तो ना जाने वो कितनी बार गिरता और उठता हैं, ऐसे ही, जिंदगी की गाडी बहुत बार रुकेगी और चलेगी, पर आपको अपनी जिंदगी को हमेशा सही दिशा में lead करते रहना हैं।

किसी को इसलिए भी जज करना ठीक नहीं होता हैं, क्योंकि जब आपको एक दिन पता चलेगा कि आप जो राय बनाये थे, वो बिलकुल गलत थी, तो आपको दुःख और गुस्सा दोनों आएगा, इसलिए हर व्यक्ति को समझने की कोशिश करे, और कोशिश करे कि आपस में एक सही सामंजस्य बना रहे।

लोगो की अच्छाइयों पर ध्यान दे

आज एक बुराई के चक्कर में लाखों अच्छाइयों को अनदेखा किया जा रहा हैं, जो की ठीक नहीं हैं। आप ही बताईये कि आज कौन perfect हैं, हर किसी में कोई ना कोई बुराई हैं, पर यदि आप हमेशा बुराईयों को देखते रहेंगे तो ना ही खुद ख़ुशी से जी पाएंगे, और ना ही सामनेवाले ख़ुशी से जी पाएंगे।

आपको एक बात समझनी होगी कि इस दुनिया में लोग आपके मुताबिक नहीं चलेंगे, आपको उनके साथ कैसे mange करना हैं, ये सीखना होगा।

आज दुनिया में एक्का -दुक्का ही ऐसे लोग होंगे, जो अपने आप को किसी के लिए बदलें, आज ज्यादातर ऐसे ही लोग हैं जो दूसरों को बदलने पर मजबूर कर देते हैं, और वही से एक गलत माहौल का जनम हो जाता हैं।

सब कुछ भुलाकर हर किसी की अच्छाइयों के बारे में बात करे और यदि आपके सामने कोई किसी भी व्यक्ति की बुराई करे, तो उसे भी समझाने की कोशिश करे, जिससे उस जगह का पूरा माहौल पॉजिटिव हो जाए।

आज अक्सर लोग किसी भी व्यक्ति की बुराई करने पर उसे समझाने के बजाय उसी की हाँ में हाँ मिला देते हैं, जिसकी वजह से चीजे सही ना होकर और भी गलत हो जाती हैं।

आज सबसे ज्यादा लोग घर के लोगो से ही दुखी होते हैं, क्योंकि बाहर के लोग आपकी कभी भी निंदा नहीं करेंगे, ऐसे में ये हर उस व्यक्ति के लिए हैं, जो किसी की बुराई होने पर एक सही राय नहीं दे पाते हैं।

जब तक आप खुद से इन चीजों को सही नहीं करेंगे, आप अपने आस -पास एक अच्छा माहौल create नहीं कर पाएंगे।

अरे ! आज कोई भी perfect नहीं हैं, तो ऐसे में जो जैसा हैं, उसे वैसा ही स्वीकार कर ले क्योंकि जिंदगी speed से निकलती चली जा रही हैं, और समय जाने के बाद पछताने से अच्छा हैं, कि इस अनमोल जिंदगी को जीने के लिए अपने तरीकों को बदले ना की किसी और को बदलने में अपना समय ख़राब करे।

यदि धूप आने का डायरेक्शन बदलता हैं, तो आपको उसके according बदलना होगा, ऐसे ही life में जो जैसा हैं, वो वैसा ही रहेगा, यहाँ कोई भी आपके लिए बदलने वाला नहीं हैं, इसलिए आप खुद को वैसा बनाये जो हर situation and environment में खुद को और दूसरों को खुश रख सके।

भूल जाइये कोई क्या कह रहा हैं, क्या कहेगा, आप हर किसी में कुछ ना कुछ अच्छा ढूढ़ने की कोशिश कीजिये, आप नकारात्मकता में भी सकारात्मकता को ढूढ़ निकालिये, इससे आप खुद की जीवन यात्रा को और ज्यादा अच्छे से enjoy and lead कर पाएंगे।

बहस को हमेशा अवॉयड करे

आज बहस करना लोगो की आदत बन चुकी हैं, जब तक वो आपको जवाब नहीं दे देंगे, शायद उनके मन को सुकून नहीं मिलेगा। आज हर किसी को जवाब देना आता हैं, पर इससे क्या हासिल होता हैं, आपसे बेहतर कोई भी नहीं जानता हैं।

आप भी कभी ना कभी फालतू की बहस के शिकार जरूर हुए होंगे, और अंत में निर्णय वही का वही रहा होगा।

आज हर किसी के विचारों में बहुत ही विभिन्नता हैं, आज एक घर में रहने वाले चार लोगों की सोच और पसंद अलग -अलग होती हैं, ऐसे में जाहिर सी बात हैं, ऐसे बहुत से मौके आएंगे जब आप बहस में फस सकते हैं, ऐसे में यदि आप शांति का मौहाल चाहते हैं, तो चुप रहने की और बहस से बचने की शुरुवात आपको ही करनी होगी।

बहस करने वाले लोग आपको हर जगह मिल जाएंगे, पर आपको उस सिचुएशन से कैसे बाहर निकलना हैं, ये पता होना चाहिए।

ज्यादा बहस करने से एक सबसे बड़ा नुक्सान ये भी हैं, कि वो व्यक्ति सबके बीच में अपनी छवि को ख़राब कर लेता हैं। बहस से बचने का ये कतई मतलब नहीं हैं, की आप अपने आत्म -सम्मान के लिए भी आवाज़ ना उठाये।

ये आपको देखना होगा की कहा, कब और कैसे अपनी बात को रखना हैं, हमारे शब्द भी किसी कटार से कम नहीं होते हैं, इसलिए आपको इन्हें फूलों की तरह यूज करना हैं, या कटार की तरह, ये आपको सोचना हैं, आशा हैं की आपको समझ में आ गया होगा, कि कैसे इस situation को handle करना हैं।

ज्यादा उम्मीदें किसी से ना रखे

जीवन में सबसे ज्यादा दुःख तब होता हैं, जब आप किसी से उम्मीदें बाँध लेते हैं, कि जरुरत पड़ने पर ये व्यक्ति मेरे लिए खड़ा रहेगा, और जब वो व्यक्ति आपका साथ नहीं दे पाता हैं, तो आपका दिल टूटता हैं, और मन में हर किसी के लिए बुरे -बुरे ख़याल आते हैं, कि कोई मेरा नहीं हैं, मैं अकेला हूँ इत्यादि।

हो सकता हैं, जब आपको जरुरत हो, तो सच में सामने वाला आपकी मदद के लिए तैयार ना हो, उसके पास वो व्यवस्थाएं ना हो, जो आपको चाहिए, इसलिए अगर आप किसी से कोई भी उम्मीद रखना चाहते हैं, तो सिर्फ खुद से उम्मीद रखे। अपने ऊपर भरोसा रखे, कि आप हर सिचुएशन को मैनेज कर सकते हैं, हर ख़राब परिस्थित में भी जिंदगी को मैनेज कर सकते हैं।

हमेशा सच्चे दिल से लोगों के करे, बाकि ईश्वर पर छोड़ दे, वो हमेशा आपको सही रास्ता दिखायेगा, कहते हैं, ना जिसका कोई नहीं होता है, उसका भगवान् होता है, ये सौ – प्रतिशत सच हैं, इसलिए जिंदगी में घबराइए नहीं, जो हैं उसको और कैसे बेहतर कर सकते हैं, इस पर विचार कीजिये।

हमेशा सोच -समझ कर बोले

आज के समय में आप भले ही किसी के लिए कुछ ना कर पाए, पर कभी भी किसी का दिल ना दुखाये, ये बहुत बड़ा अपराध हैं।

अक्सर लोग जानकार और बिना जाने कुछ ऐसी बातें कह जाते है, जिससे किसी को भी बहुत दुःख हो सकता हैं, कोई इंसान डिप्रेशन में जा सकता हैं, या कुछ भी बुरा हो सकता हैं, ऐसे में हम सबों की जिम्मेदारी हैं कि हम जब भी किसी के बारे में बात करे, तो अच्छी बात करे।

देखिये आज दुनिया में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं हैं, जो पूरी तरह से सही हो, तो ऐसे में हर किसी के अंदर perfectness को क्यों ढूंढना। रिश्तें बहुत मुश्किलों से बनते हैं, और किसी के दिल में अपने लिए जगह बनाना कोई आसान काम नहीं हैं, ऐसे में यदि आप और हम बोलने से पहले थोड़ा सोच लेंगे, तो ज्यादा अच्छा होगा।

अक्सर होता हैं, कि बोलने के बाद हमे समझ में आता हैं, कि ये बात मैंने गलत बोल दी, हमे यहाँ पर ये बात नहीं बोलनी चाहिए थी, पर कहते हैं, ना कि तीर कमान से निकलने के बाद कमान में वापस नहीं लाया जा सकता हैं। आपने यदि एक बात गुस्से में भी बोल दी, तो आप फिर से उस बात को सही नहीं कर सकते हैं, इसलिए थोड़ा सोच समझकर बोले, और एक बात का भी पूरा ख्याल रखे, कि हमेशा आप ना ही सही होंगे और ना ही आप गलत होंगे, इसलिए ज्यादा बेहतर होगा कि सोच -समझकर ही बात करे।

सभी को समझने की कोशिश करे –

हर किसी को समझने की कोशिश करे, आज हर कोई अपने हिसाब से जिंदगी को जीना चाहता हैं, तो जीने दीजिये हाँ आप सही और गलत के बारे में जरूर अपनी राय दे सकते हैं, यदि कोई आपको सुनना चाहे।

ईश्वर ने हम सब को एक जैसा ही बनाया हैं, पर इस दुनिया में आने के बाद, अपने आस -पास के माहौल और अपने परिवार के माहौल के अनुसार हम सब लोग अलग -अलग स्वभाव में जी रहे हैं इसलिए अपने रिश्तों को थोड़ा समय दे और हर किसी को समझने की पूरी कोशिश करे।

Share This :