Share This :

Positive feeling can change your life, जी हाँ ! हर किसी के जीवन में ना जाने कितने ऐसे पल होंगे, जब हर किसी ने कुछ ना कुछ बुरा महसूस जरूर किया होगा, पर क्या उस बात को लेकर जीवन भर दुखी रहने में समझदारी हैं, जी बिलकुल नहीं, ये जीवन कितना अनमोल हैं, ये आप सब समझ चुके होंगे।

आइये इसी को समझते हैं, कि कैसे अपने जीवन को संतुलित बनाये और हर पल खुश रहे। देखिये इस दुनिया में यदि कोई सबसे ज्यादा दुखी या सुखी होता हैं, तो वह अपने अपनों से ही होता हैं, इसलिए कई बार लाइफ में ना चाहते हुए भी बहुत सी परेशानियों को झेलना पड़ता हैं। सबसे पहले तो ये बात समझ लीजिये कि जीवन में जो कुछ भी हैं, उसके लिए हर पल ईश्वर को धन्यवाद करे।

जीवन बहुत खूबसूरत हैं, अनमोल हैं, खास हैं, बिंदास हैं, अगर आप ऐसा मानते हैं, तो आप अपने जीवन को बिलकुल सही दिशा में लेकर जा रहे हैं, परन्तु यदि आप सोचते हैं कि जीवन दुखों का सागर हैं, तो कही ना कही आप और दुखों को अपनी ओर खींच रहे हैं, इसलिए अच्छे विचारों से अपने जीवन का निर्माण करे।

बुरे विचारों में जितना असर होता हैं, उससे ज्यादा असर अच्छे विचारों में होता हैं, आप चाहे जितना दुखी हो, खुश होने के लिए एक अच्छा विचार ही काफी हैं। जब भी मन में बुरे विचार आये, तो तुरंत उन्हें अपने दिल और दिमाग से बाहर कर दे, उन्हें अपने अंदर जगह ना दे क्योंकि जब आप इस तरह की प्रैक्टिस रोज करेंगे, तो आप अपने दिमाग को ज्यादा अच्छा गाइड कर पाएंगे।

जीवन में एक बात आप हमेशा याद रखना कि आज जो कुछ भी आप कर रहे हो, उसके आधार पर ही कल आपका जीवन बनेगा। मेहनत और लगन से किया गया हर काम जीवन में हमेशा काम आता हैं। अक्सर लोगो को लगता हैं, कि मैं इतनी मेहनत तो कर रहा हूँ, पर इसके बदले में मुझे वह सब नहीं मिल रहा हैं, जो मिलना चाहिए, पर सच्चाई ये नहीं हैं, आपने जो कुछ भी किया हैं, उसके बदले में आपको कुछ ना कुछ तो जरूर मिला हैं इसलिए कभी भी मेहनत करने से कतराए नहीं, बल्कि जब भी मौका मिले तो अपने समय का सही सदुपयोग करे। जीवन में हर किसी चीज का स्वाद लेना ही पड़ता हैं, फिर चाहे, सुख हो या दुःख हो। 

जीवन में आप के पास जो कुछ भी हैं, उसके लिए अभी इसी वक़्त अपने ईश्वर को धन्यवाद दे। जब खुश हो, तो बोले कि आप सच में खुश हैं, आज लोग दुखी होने पे तो खूब रोते-धोते हैं, पर जब सुख आता हैं, तो उसे भी बिना बताये, जीते रहते हैं, इसलिए जीवन में सदैव खुश रहने का प्रयास कीजिये।

जिंदगी में कुछ लोग इतने दिल के करीब होते हैं, कि उनके लिए सच में कुछ करने का मन करता हैं, और उनके साथ जीने का मन करता हैं। जिंदगी प्यार से भरी हुयी हैं और हर पल बहुत सुहाना हैं, इस फीलिंग के साथ जिंदगी को जीना शुरू कीजिये और देखिये, फिर कैसे आपकी जिंदगी में भी magic होना शुरू हो जाएगा।

अपने आप को इस तरह से अंदर से मजबूत करे, जिससे आप लाइफ में बड़े से बड़े तूफानों को झेल सके, कोई भी आंधी आपको हिला ना पाए।

खुद से बातें कीजिये, बताईये अपने आपको कि आपको क्या चाहिए, क्योंकि जब तक आप खुद को नहीं बताएँगे, आप उस चीज को कैसे पा पाएंगे। जब भी हम कुछ भी बोलते हैं, तो सबसे पहले हम खुद सुनते हैं, इसलिए ऐसी बातें बोलिये और कहिये जो आपके लिए सही हो।

इधर -उधर से खुद को बहुत दूर ले जाए, और खुश रहे, हमेशा आगे बढ़ने के लिए सोचे, जिंदगी आपको बहुत बार डराएंगी, पर आपको डरना नहीं हैं, आप जितना ज्यादा आगे  बढ़ेंगे, आपका डर भी उतना कम होता चला जाएगा।

आप सर्वशक्तिमान हैं, इसलिए खुद पे भरोसा कीजिये, इंसान दूसरों से नहीं खुद से हारता हैं, इसलिए जीवन की कठिनाईयों को आप पार कर लेंगे, इस विश्वास को कभी भी कम ना होने दे।

बहुत से लोग आपको पसंद नहीं करेंगे, पर आप इस बात पर अपना ध्यान ना दे, बल्कि जो कुछ लोग आपकी जिंदगी में हैं, जो आपको सच्चे दिल से प्यार करते हैं, उनके लिए इस जीवन को जिए।

शिकायतें बहुत हैं, पर सब भूल जाइये, अपनी जिंदगी को और कैसे बेहतर करना हैं, इस पर विचार करे, क्योंकि समय तेजी से भाग रहा हैं, आपको नहीं पता हैं, कि कौन सा दिन और कौन सी रात आखिरी हो जाए।

खुद को बेहतर बनाइये, जिंदगी खुद पे खुद बेहतर हो जायेगी, आप इस दुनिया की हर ख़ुशी के हक़दार हैं, इसलिए कभी ऐसा ना सोचे कि जो हैं, ठीक हैं। जिंदगी के लिए संतोष बहुत अच्छी चीज हैं, पर इतना भी नहीं कि आप जहाँ हैं, वही खुश रहे। जीवन में हर पल सीखे, क्योंकि जो आज आप सीख रहे हैं, या कर रहे हैं, उनके आधार पर ही आपका कल निर्धारित होगा।

Positive feeling can change your life
Positive feeling can change your life
Share This :