Khushi Aapke Ander Hain, आप इसे कहा इधर -उधर ढूढ़ रहे हो।
मेरे दोस्त दुनिया में ऐसी जगह कोई नहीं हैं, जहा तुझको आराम मिले, क्योंकि हर जगह झूठ हैं, धोखा और बेईमानी हैं, किसे अपना कहे और किसे अपना ना कहे, कुछ भी समझ में नहीं आता हैं। हर किसी की जिंदगी में एक ऐसा पल जरूर आता हैं, जब वो पूरी तरह से टूट चुका होता हैं, ऐसे में कुछ लोग तो संभल जाते हैं, और कुछ पूरी तरह से बिखर जाते हैं।
जीवन में परिस्थितियां चाहे जैसी हो, जब तक जीवन हैं, जीना तो पडेगा, ऐसा नहीं हो सकता हैं, कि सिर्फ अच्छे पल रहे, बल्कि लाइफ में कुछ ऐसे पल आएंगे जब आप खुद को सबसे ज्यादा अकेला और दुखी मह्सूस करेंगे। देखिये जीवन एक युद्ध हैं, आप लड़कर जीतने की कोशिश करना चाहते हैं, या लड़े बिना ही मैदान को छोड़ देना चाहते हैं, ये पूरी तरह आप पर निर्भर हैं।
सच बताऊ तो मुझे पता हैं, कि आप बिना लड़े हार मानने वालों में से तो कतई नहीं हैं, आप उन लोगों में से जो बार -बार लड़ने की ताकत और साहस रखते हैं, जो कि ठीक भी हैं।
जीवन से कोई दुखी नहीं हैं, आज अगर कोई भी दुखी हैं तो वो अपनों से या फिर उसकी जिंदगी से जुड़े हुए लोगो से दुखी हैं। देखा जाए तो सबसे ज्यादा घाव तो अपने ही देते हैं, बाहर वाले मुफ्त में बदनाम होते हैं। आज कोई भी बात खुलकर नहीं बोलना चाहता हैं क्योंकि उन्हें ऐसा लगता हैं कि खुलकर बात कहने से रिश्ते ख़राब हो जाएंगे, पर हक़ीक़त ये नहीं हैं, यदि आप अपने दिल की बात को सबके सामने खुलकर रखेंगे तो इससे रिश्ते और मजबूत होंगे। आज हर किसी के दिल में यही डर हैं, और वो चाहकर भी कुछ नहीं कह पा रहा हैं, इससे लोग पास रहकर भी बहुत दूर हो जाते हैं ।
जीवन का सत्य यही हैं कि आप अपनों के बीच में रहे, पर उम्मीद किसी से ना करे, आज रिश्ते सिर्फ बातों के हैं, वो आपकी जरुरत पर कभी आपके काम नहीं आएंगे।
आज दुनिया में हर एक व्यक्ति अलग हैं, और सबको समझ पाना कभी -कभी मुश्किल लगता हैं और ऐसे में आपको सबसे ज्यादा समझने की जरुरत होती हैं तो वो हैं आप, क्योंकि जो व्यक्ति खुद की इच्छाओं के बारे में नहीं जानता, जो इंसान अपने लिए समय नहीं निकालता, खुद से प्यार नहीं करता, ऐसे व्यक्ति जीवन के अंत में यही सोचते हैं की काश मैंने खुद को भी थोड़ा समय दिया होता।
कहने को तो ये जीवन सबके साथ हैं, पर इस संसार से हर किसी को अलग -अलग ही जाना होता हैं, जब जिसका समय आएगा, उसे यहाँ से जाना ही होगा। कहने का मतलब यही हैं की जिंदगी अभी जैसी हैं, उसका एन्जॉय करे, खुश रहे, हर छोटी -बड़ी बात पर मुस्कराये, यही जिंदगी हैं। जिंदगी में अपनी खुशियों को किसी के ऊपर निर्भर ना करे, आप अपने व्यक्तित्व को ऐसा बनाये की आपके साथ रहने वाला हर व्यक्ति खुश रहे और comfortable and secure feel करे।
अक्सर लोग सिर्फ शिकायतें करते हैं, कि मेरे पास ये नहीं हैं, मेरे पास वो नहीं हैं, ऐसा करने से कुछ नहीं होने वाला हैं बल्कि ये सब करने से अच्छा हैं कि आपको लाइफ में जो कुछ भी चाहिए, उसके लिए उचित प्लानिंग करे और एक्शन भी करते रहे।
दुनिया का हर व्यक्ति बहुत खास हैं, किसी ना किसी के लिए, ऐसे में कभी भी किसी के बारे में अपने मन में कोई सवाल ना लाये, हो सकता हैं वो व्यक्ति आपके लिए अच्छा ना हो, पर किसी के लिए वो पूरी दुनिया हो। जिंदगी अनमोल और बहुत छोटी भी हैं, अगर आप इसे सवालों में गुजार देंगें तो आप इस काया और माया दोनों का मजा नहीं ले पाएंगे।