How to make a charming personality क्योंकि दुनिया में हर कोई अपनी (Personality) से ही पसंद और ना पसंद किया जाता हैं, और एक बात ये भी सच हैं कि इस दुनिया में आकर ही सबने अच्छा और बुरा सीखा हैं, ऐसे में एक बात तो सच हैं कि हम अपने व्यक्तित्व (Personality) को आकर्षित बना सकते हैं।
अच्छे व्यक्तित्व का मतलब कह सकते हैं, एक ऐसा व्यक्ति जो हर situation को positively manage कर ले और उसके आस -पास वाले व्यक्ति और उससे जुड़ा हुआ हर व्यक्ति उसे पसंद करे।
हर सिचुएशन में पॉजिटिव सोचे
आज ज्यादातर लोग ऐसे मिलेंगे, जो हर बात में problems को पहले identify करते हैं, और solution को बाद में, ऐसे लोगो से आज हर कोई दूर रहना चाहता हैं क्योंकि आज पहले से हर इंसान किसी ना किसी समस्या में उलझा हुआ होता हैं, इसलिए ध्यान रखे जब भी किसी भी सिचुएशन या व्यक्ति के बारे में अपनी राय दे, तो अच्छा सोचे।
हो सकता हैं एक चीज आपके नजरिये से ठीक ना हो, पर सामनेवाले के हिसाब से वही ठीक हो, इसलिए आप किसी भी व्यक्ति के बारे में बिना सोचे – समझे कोई भी राय ना बनाये।
लोगो को बदलने में अपना समय लगाने से अच्छा हैं, लोग किस तरह से सोच रहे हैं, वो क्या चाहते हैं, इस पर विचार करे क्योंकि आप हर व्यक्ति को अपने हिसाब से बदल नहीं सकते हैं, पर आप खुद को औरों के हिसाब से जरूर बदल सकते हैं।
कभी भी ये ना सोचे कि ये व्यक्ति तो मेरे लिए नहीं बदल रहा हैं, मैं क्यों बदलू, आज ज्यादातर लोग यही सोच कर अच्छे रिश्तों की शुरुवात नहीं कर पाते हैं कि पहले सामनेवाला करे, फिर हम करेंगे, और इसी पहले आप, पहले आप में जिंदगी की रेल ही छूट जाती हैं, इसलिए अच्छा सोचे, सिर्फ अच्छा।
कई बार ना चाहते हुए भी बहुत से नकारात्मक विचार दिमाग में आ जाता हैं, ऐसे में आप खुद से बात कीजिए और उसी सिचुएशन को खुद के ऊपर feel करके देखिये और फिर किसी राय पर पहुंचे। अक्सर हम दूसरों से तो बहुत उम्मीदें लगा लेते हैं, पर जब हमारी बारी आती हैं, तो हम कुछ नहीं करते हैं, जो कि ठीक नहीं हैं।
आप ऐसे सोचिये, कि जब आपका कोई फ़ोन ना उठाये तो आप ये नहीं सोचते हैं कि शायद वो व्यक्ति कही busy हो, आप ये सोचते हैं कि उस व्यक्ति ने मेरा कॉल नहीं पिक किया हैं, मैं भी इसका कॉल नहीं पिक करूंगा, ये छोटी बात हैं, पर आज के लोग छोटी -छोटी बातों को दिल से लगा लेते हैं, और खूबसूरत रिश्तों में भी जहर घोल देते हैं।
जब भी किसी के लिए भी कुछ बुरा ख्याल आये, तो उसकी जगह पर जाके सोचना, बहुत कुछ आपको क्लियर हो जाएगा। जीवन में बहुत से उतार -चढाव आएंगे, पर यदि आपने पॉजिटिव सोचा शुरू कर दिया तो आप हर परिस्थित में जीवन का आनंद ले पाएंगे और दूसरों को भी खुश रख पाएंगे।
हमेशा सबसे मुस्करा कर मिले
आज ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो ये सोचते हैं कि मैं पहले क्यों मुस्कराऊं, जब कोई मुस्कराएगा तब मैं भी मुस्कराऊंगा, और इसी सोच के चक्कर में लोग मुस्कराना ही भूल गए हैं।
जो लोग पहले मुस्करा भी रहे हैं, उनके बारे में भी लोग ये सोचते हैं कि जरूर इस व्यक्ति को मेरे से कुछ काम होगा।
आज देखा जाए तो मानसिक रूप से हर व्यक्ति बीमार हैं, उसकी सोच बदल चुकी हैं, नेगेटिव हो चुकी हैं, आज हर बात में लोग अच्छाईया कम और बुराइयाँ ज्यादा निकाल लेते हैं।
अगर आप अपने व्यक्तित्व को निखारना चाहते हैं तो सबसे पहले मुस्कराना सीखे, पहले आप, पहले आप के चक्कर में मत रहिये वरना जिंदगी की गाड़ी अपने स्टेशन पर पहुंच जायेगी।
लोगों को सुनने की आदत डालें
सिर्फ अपनी कहते रहना और दूसरों की बात को ध्यान से ना सुनना अपना ही नुकसान करना हैं, कोई भी व्यक्ति तब ज्यादा नहीं सीखता हैं जब वो ज्यादा बोलता हैं बल्कि जब ज्यादा सीखता हैं जब वो लोगों को ज्यादा सुनना पसंद करता हैं।
लोग आपको तभी पसंद करेंगे जब आप उन्हें सुनेंगे, उन्हें समझेंगे, इसलिए लोगो को दिल से सुने और उनकी सही निर्णय लेने में मदद करे।
लोगो की खुले मन से प्रशंशा करे
आज कोई खुलकर तारीफ नहीं करता हैं, जिससे लोगों का कॉन्फिडेंस कम हो रहा हैं। दुनिया में यदि कोई परफेक्ट नहीं हैं तो कोई पूर्ण रूप से बेकार भी नहीं हैं, ऐसे में सभी के अंदर की खूबियों को देखें और उनकी दिल से सराहना करे।
जब आप किसी की तारीफ करते हैं, तो वो सबसे अच्छी बात आप खुद सुनते हैं और इससे आप अपने आस -पास एक अच्छा माहौल क्रिएट करते हैं।
मदद करने में कभी पीछे ना रहे
आपसे जिसके लिए भी जो बन सके करे, मन से, तन से और धन से, आप जिस तरह की भी मदद कर सकते हैं, करे, क्योंकि आपको भी जीवन में वही सब मिलेगा जो आप देंगे।
ऐसे लोगों को हर कोई पसंद करता हैं जो हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं।
जीवन में सभी के प्रति पॉजिटिव ऐटिटूड रखे, सबसे मिलकर रहे, खुश रहे और दूसरों को खुश रहने में मदद करे।
ज्यादातर लोग लेने में आगे और देने में पीछे रहते हैं, आप लेने में पीछे रहिये और देने में आगे, इससे आप लोगो के दिलों पर सही मायने में राज करेंगे।
अपनी तरफ से कभी गलती ना करे
कोई क्या कर रहा हैं, क्या कह रहा हैं, इस पर ध्यान ना देकर इस बात पर ध्यान दे कि आपसे जाने -अनजाने में भी कोई गलती ना हो। किसी के दिल को आपकी वजह से दुःख ना पहुंचे।
सभी का सही मार्गदर्शन करे
दुश्मन को भी कभी गलत राय ना दे। जब भी कोई किसी भी व्यक्ति से कुछ राय लेता हैं तो वो उस पर बहुत ज्यादा विश्वास करके राय लेता हैं, और एक गलत राय किसी के भी जीवन में उलट -पलट कर सकती हैं, इसलिए कभी भी किसी को गलत राह ना बताये और ना उस पर चलने के लिए प्रेरित करे।
अपनी physical appearance को अच्छा रखे
अपने आप को अपडेट रखे, साफ़ सुथरे रहे, साफ़ कपडे पहने और हमेशा लोगो के सामने presentable रहे इससे आपका कॉन्फिडेंस हमेशा अच्छा रहेगा और आप जो भी काम करेंगे उसमे सफलता भी पाएंगे।
Be happy, Keep Smiling and be self motivated.