Share This :

How to get Happy in life जबकि जीवन में रुपया, पैसा और ख़ुशी सब कुछ कमाना पड़ता हैं , इसके लिए दिन रात को एक करना पड़ता हैं। आसानी से इस दुनिया में कुछ भी नहीं मिलता हैं जो जितनी मेहनत करता हैं उसे उतना ही मिलता हैं , पर ये भी सच हैं की मेहनत के साथ आपका Luck भी आपका साथ दे तो आपके लिए जिंदगी ज्यादा आसान हो जायेगी। मेहनत तो सभी करते हैं पर किसकी मेहनत रंग लाएगी ये तो वक़्त पर निर्भर करता हैं।

आज पैसे की कमी, हेल्थ अच्छी ना होना, किसी अपने की परेशानी, कुछ भी हो सकता हैं। आज ये बिलकुल नहीं कहा जा सकता की जिसके पास बहुत पैसा हैं वह सुकून में है, या फिर जिसके पास अच्छी हेल्थ हैं, वो सुकून में हैं , सही बात तो ये हैं की पूरी दुनिया में कोई भी पूरी तरह से खुश नहीं हैं किसी ना किसी बात की कमी हर व्यक्ति को लगती हैं, और हर कोई अपने हिसाब से चीजों को सही करने में अपनी जिंदगी को खपा देता हैं फिर भी सुकून नहीं मिलता हैं।

How to get Happy in life

अब सवाल वही हैं ऐसे तो कभी भी Life में ख़ुशी नहीं मिलेगी , मन तो हमेशा यूं ही परेशान रहेगा , तो ऐसा क्या करे जिससे हम अपने मन को खुश और पॉजिटिव कर सके।

ये भी बात सही है की जब जिंदगी में दुःख ज्यादा होंगे तो उस सिचुएशन में कोई भी पॉजिटिव व्यक्ति भी नेगेटिव सोच सकता हैं। दुःख और सुख दोनों आएंगे और चले जाएंगे, ऐसे में दोनों को ही मैनेज करना सीखना होगा। सबसे पहले तो अपने आप ही काम करना होगा, अपने आप को समय और परिस्थित के हिसाब से बदलना होगा। अपने सोच को पॉजिटिव रखने के लिए हर वह प्रयास करना होगा जो जरुरी हैं।

Happy रहने के लिए Tips

  • हर बात पर मुस्कराये , जिंदगी को खुश होकर जिए, जिंदादिल बने।
  • सिचुएशन चाहे जैसी हो आप हमेशा पॉजिटिव सोचे और पॉजिटिव ही बोले। आप जो मन में सोचेंगे वैसा ही जीवन में करेंगे और वैसा ही पाएंगे। आपके आस -पास में बहुत नेगेटिविटी होगी पर आपको उसे नजर अंदाज करना होगा। अपनी आखों से सिर्फ अच्छा देखे और अपने कानो से सिर्फ अच्छा सुने , तभी लाइफ चेंज होगी नहीं तो ये छोटी सी जिंदगी एक दूसरे की निंदा करने में ही चली जायेगी।
  • छोटी छोटी खुशियों का बड़ा बनाये , कुछ बहुत बढ़िया होगा इस बात के सहारे ना रहे , आप चाहे जिस परिस्थित में हो अपने हर पल को एन्जॉय करे।
  • अपने काम और जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करे, जिससे लाइफ में कभी भी प्रेशर ना आये। आप अपने आप को व्यवस्थित रखे लाइफ अपने आप व्यवस्थित हो जायेगी।
  • अच्छी आदतों को अपनाये, जिससे परेशानिया आपसे कोसो दूर रहेंगी और आप अन्य लोगो के लिए आदर्श भी बनेगा। दुनिया में लोग आदर्श उन्ही लोगो को बनाते हैं जिनमे खुश खास होता हैं , इसलिए अपने आप को खास बनाये।
  • अपने हेल्पिंग नेचर को हमेशा बरक़रार रखिये, कोई क्या कर रहा हैं इस पर विचार ना करे।
  • लाइफ में क्रिएटिव बने , मतलब जहा आप बैठ जाए वहा आप अपने ज्ञान से लोगो का भी भला कर सके और अपने जीवन में खुशिया भरने में सक्षम बन सके।
  • लाइफ में सब कुछ परफेक्ट नहीं होता हैं, इस mind सेट के साथ जिए। सब आपके हिसाब से हो या आप सबके हिसाब से हो, ऐसा नामुमकिन हैं।
  • आप अपनी पसंद के हिसाब से और जो आपकी लाइफ के लिए सही हो, वही काम करे। लाइफ में जो भी डिसिशन ले सोच समझ कर ले, जल्द बाजी में कुछ भी ना करे।
  • जितनी बुद्धिमता से पैसे को कमाया हैं, उतनी ही बुद्धिमता से पैसे को खर्च करना भी आना जरुरी हैं।
  • अपनी तुलना किसी से ना करे, आप जो कुछ भी कर रहे हैं या लाइफ में करना चाहते हैं, वही करे, मतलब हर कोई एक ही काम को नहीं करेगा ये बिलकुल सच हैं।
  • अपने व्यवहार को सबके प्रति विनम्र रखे। बिना वजह किसी से ना उलझे क्योंकि रिश्ते को बनाये रखना ही जिंदगी और समय दोनों की मांग होती हैं , ते बात हमेशा याद रखना की आप सदैव अकेले नहीं रह सकते हैं।
  • मिल जुल कर सबके साथ रहे।
  • हमेशा बच्चे बने रहिये, क्योकि जो बच्चे बनकर आपको ख़ुशी मिलेगी वह आपको बड़े बनकर कभी नहीं मिल पाएगी। अपने अंदर के बच्चे को हमेशा एक्टिव रखे।
Share This :