वक़्त कैसे निकल जाता हैं, (how the time flies) पता ही नहीं चलता। एक -एक दिन करके सप्ताह और एक -एक सप्ताह करके महीने और एक -एक महीने करके बरसों निकले जा रहे हैं। अगर पीछे मुड़कर देखो, तो लगता हैं कि ये तो अभी की बात हैं, पर सच तो ये हैं, की ज़माना बीत गया।
हर गया हुआ पल, चाहे कैसा भी क्यों ना हो, कभी ना कभी याद आ ही जाता हैं, पर जिंदगी पीछे मुड़कर देखने का काम नहीं हैं, बल्कि आगे बढ़ने का काम हैं। जीवन में सबसे बहुमूल्य हैं, समय, इसलिए अपने समय को अपनी और अपनों की growth and success में लगाइये, जिससे आप और आपके अपने एक सुखद जीवन को जी सके।
कई बार हम सब वक़्त की क़द्र नहीं करते हैं, यूं ही इधर -उधर लगा देते है, और जब वक़्त निकल जाता हैं, तो पछताते हैं। जब भी आप अपना समय कही भी दे, तो उससे आपको क्या मिलेगा, इस बारे में जरूर सोचे और समझे, क्योंकि यदि आप अपनी लाइफ के बारे में सही नहीं सोच पा रहे हैं, तो कोई और भी क्यों आपके जीवन में रूचि ले।
जीवन में सदैव अपने समय को व्यवस्थित रखे, हर काम का समय निर्धारित करे, कभी कुछ भी नहीं करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी प्लान करे, जिससे आपके ऊपर और आपके कामों पर कोई भी असर ना पड़े।
आज ज्यादातर लोग अपने समय को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस हैं, और वह अपने समय को ऐसे लोगो के साथ लगाते हैं, जहाँ पर वह जीवन में अपना mental, physical and financial development कर सके, जो कि बहुत अच्छी बात है, आपको भी कुछ ऐसा ही करना हैं, ऐसे लोगो की संगत करे, जो आपसे ज्यादा स्मार्ट हो, वैसे तो आप हर किसी से कुछ ना कुछ जरूर सीख सकते हैं, यदि आप दूसरों को सुनने की आदत डाल ले।
जीवन में जो जितना सीखेगा, वही उतना ही ज्यादा आगे बढ़ जाएगा, इसलिए कभी भी सीखने से मत डरिये, ये कभी ना सोचे, कि ये सीखने से मुझे कुछ नहीं मिलेगा, बल्कि समझ ले कि आप जो थोड़ा -थोड़ा आज सीख रहे हैं, फिर चाहे वो, कंप्यूटर हो, इंग्लिश स्पीकिंग, आर्ट & क्राफ्ट, singing, dancing, public speaking, या फिर कुछ भी, ये सभी आपको आने वाले जीवन में कभी ना कभी काम जरूर आएँगी।
जीवन के हर एक पल को यादगार बनाये, और उन खूबसूरत यादों को अपनी यादों में संजो कर रखिये, और जब भी मन भारी और परेशान लगे तो उन खूबसूरत यादों को यादकरके फिर एक बार मुस्कराने की कोशिश करिये।
वक़्त के पहिये, के साथ आप भी चलते रहिये, अपने जीवन के लिए सही प्लान करिये, और उसके लिए जो right action required हैं, उसको जरूर लीजिये।
वक़्त कभी भी अच्छा और बुरा दोनों हो सकता हैं, पर आप अपने ईश्वर पे विश्वास रखिये, क्योंकि आपके द्वारा की गयी प्लानिंग से ज्यादा बेस्ट ईश्वर आपके लिए पहले से ही सब कुछ प्लान कर चुका हैं।
समय रेत के जैसे हाथों से निकल जाएगा, इसलिए देर मत कीजिए, मुस्कराइए, अपने सपनों को पूरा करने में दिन -रात लग जाइए, और थोड़ा समय खुद के लिए और अपने अपनों के लिए भी निकालिये क्योंकि कभी -कभी हम सब सपनों के पीछे भागते -भागते अपनों से बहुत आगे निकल जाते हैं, और ऐसे में ना ही उन्हें समय देते हैं, और ना ही उनका समय लेते हैं, जिसका पछतावा आपको जीवन में एक बार तो जरूर होगा।
जीवन में बीत गए समय को कभी भी ना कोसे बल्कि जो शेष बचा हैं, उसमे कैसा ज्यादा से ज्यादा खुश रहना हैं, इस बारे में सोचे क्योंकि ये जीवन आपको हमेशा के लिए नहीं मिला हैं, यहाँ से एक दिन सबको वापस जाना हैं, ये पहले से ही तय हैं, इसलिए समय के महत्व को सदैव समझे।
फिर एक बार मुस्करा दे.