अगर आप अपनी ब्लॉग या Website की ब्रांडिंग करना चाहते हैं तो उसमे Logo की एक बहुत ही अहम् भूमिका होती है। लेकिन आजकल हमारे नए blogger के लिए सबसे बड़ी समस्या आती है की free Logo कैसे बनाये।
जब भी हम free में Logo बनाने वाली Website पे जाते है और जब हमारा Logo डिज़ाइन हो जाता है और डाउनलोड करना चाहते है तब ये Website Logo का चार्ज शो करती की Logo डाउनलोड करने के लिए इतने पैसे लगेंगे ।
किसी भी website में एक अच्छे Logo का एक अलग ही महत्व हैं। Website का Logo वेबसाइट के colour के हिसाब से बनाये । लोगो जो की किसी भी वेबसाइट को प्रेजेंट करता हैं।
एक अच्छा Logo जो की आपकी वेबसाइट को promote करेगा।
जो एक नए ब्लॉगर के लिए बहुत ही अधिक मनी है, तो इस प्रॉब्लम को देखते हुए मैं आज आपको बहुत ही बेहतरीन उम्दा साइट शेयर करने जा रही हूँ , जो एकदम वास्तिविक है , और पूरी तरह से free है, इसके अलावा ये आपको एक Logo नहीं बल्कि free में हर सोशल मीडिया के लिए लोगो, बैनर, प्रोफाइल इमेज भी सब free of cost देती है , इस WEBSITE का नाम है हैचफूल (Hatchful).
Shopify ने हैचफूल वेबसाइट के माध्यम से फ्री में लोगो बनाने का feature दे रखा हैं । Shopify ने इसे फ्री कर रखा है यहां आप आसानी से अपने choice का Logo बना सकते हो।
Logo ready होने के बाद बस आपको अपना ईमेल देना है आपका Logo आपके E-mail पे आ जायेगा । ये एक ज़िप फाइल होगी। आप इस फाइल को डाउनलोड करके Extract कर ले और अपना Logo सेट कर ले, यहां पर ब्रांडेड Logo के अलावा Website आइकॉन , बैनर, प्रोफाइल इमेज ऑफ़ यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक (YouTube, Instagram, Facebook) की आपको एकदम free of cost offer होती है।
Hatchful से Logo बनाना आज सबसे इजी हो गया , और अगर आप अपना फेसबुक page या इंस्टाग्राम page या यूट्यूब चैनल बनाते है तो ये सारी good looking Images काम में आने वाली हैं , जिससे आपकी Website या Blog की और भी ब्रांडिंग बढ़िया होगी।
Logo के through ही आप अपनी ऑडियंस से कनेक्ट होते हैं इसलिए एक अच्छा Logo होना साइट के लिए बहुत जरुरी हैं और आपकी Website के ट्रैफिक को बढ़ाने में भी बहुत ही सहायक साबित होगा।