Happy Diwali to everyone. आइये हम सब इस Diwali Celebration को खुशियों और उम्मीदों से भर देते हैं क्योंकि उम्मीद और खुशियों से ही जीवन की बुनियाद हैं। दिवाली एक अनोखा त्यौहार हैं, जिसका हर कोई पूरे साल बेताबी से इंतजार करता हैं, और ना जाने कितनी प्लानिंग होती हैं, की कैसे इस त्यौहार को और यादगार बनाया जाए। हर कोई यही सोचता हैं की दिवाली आएँगी तो ये करेंगे, वो करेंगे और ना जाने कितने ख्यालों को सिर्फ सोचकर ही मन ख़ुशी से फूला नहीं समाता हैं।
समय बहुत कम हैं, आइये मिलकर Diwali Celebration की तैयारी करते हैं।
Diwali Diya’s
सुन्दर-सुन्दर दिवाली के रंग -बिरंगे दिए लाये और यदि आपने बिना रंग के दिए खरीद लिए हैं तो बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं, आप अपने पसंद के कलर से उन्हें रंग दीजिये और फिर अपने घर, आँगन, बालकनी, और सब जगह उन्हें जलाकर रख दीजिये।
सिर्फ दिए रखने से भी आप अपने घर को एक अलग रूप दे सकते हैं और उन दियों से आप अलग अलग आकार बनाकर भी अपने घर और बाहर के एरिया को रोशन कर सकते हैं। आजकल कैंडल्स का प्रचलन भी बहुत ज्यादा है, तो आप अपनी इच्छा के अनुसार कुछ अट्रैक्टिव कैंडल्स भी ले सकते हैं। ये दियें आप साल भर रख सकते हैं, आप इन्हे और फेस्टिवल्स में भी प्रयोग कर सकते हैं। तुलसी पूजा, करवा चौथ, जन्मदिन और अन्य पूजाओं में भी आप इन दियों से अपने घर को सजा सकते हैं।
Diwali Dress and Make Up
दिवाली में क्या पहनना हैं, ये बहुत बड़ा सवाल हैं, आप इस दिन पीले या लाल रंग के कपडे पहने तो बहुत अच्छा हैं, पर यदि आपके पास इस कलर के कपडे नहीं हैं, तो आप अपने मन के हिसाब से भी कपडे पहने सकते हैं। आपको बस पहले से ही सब लेकर रख लेना हैं जिससे आपको उस वक़्त किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
अक्सर जब हम लोग ये सोचते हैं की अभी तो बहुत टाइम हैं, सोच लेंगे या देख लेंगे क्या पहनना हैं तो ऐसे में फिर कुछ ना कुछ कमी जरूर रह जाती हैं, तो ऐसे में आपको दिवाली सेलिब्रेशन के टाइम कौन सी ड्रेस पहननी हैं, उसके साथ क्या जेवर पहनने हैं, कैसा make up करना है, सैंडिल्स पहननी हैं या फिर स्लिपर्स, सब कुछ प्लांड होना चाहिए जिससे आपका समय भी ख़राब ना हो और आप समय से हर काम को पूरा कर पाए।
आप जो भी पहने उसके हिसाब से अपना make up करे या फिर करवाएं, जो आपके ऊपर सूट करे, किसी को देखकर अपने make up को नया look ना दे क्योंकि आपने जो पहले से सोचा हैं, वही करे, क्योंकि यदि आपका make up ख़राब हो गया तो आप समझ सकते हैं की फिर चाहे जितनी अच्छी ड्रेस पहन ले मजा नहीं आने वाला हैं। आप चाहे लड़का हो या लड़की, आपको क्या पहनना हैं, ये आप पहले से ही सोच के रखे और उसके साथ जो मैचिंग में जाएगा उसे भी एक पास रख दे, जिससे ready होने में कोई भी हड़बड़ी ना हो।
Diwali Decoration
कैंडल्स, रंगोली कलर, स्टार लाइट्स, फ्लोटिंग Diya, ज्योति डीप, led, फ्रैग्रैंस कैंडल्स, लैम्प्स, लड़िया, फ्लोटिंग लोटस, वाटर सेंसर, शुभ-लाभ, इत्यादि से अपने घर को सजाये। आप इंडोर प्लांट से और आर्टिफीसियल प्लांट्स और फूलों से भी भी अपने घर को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं। आप छोटे -छोटे बदलाव करके अपने घर को और भी खूबसूरत बना सकते हैं।
Diwali Fireworks
पटाके और फुलझड़िया थोड़ा हिसाब से ही जलाये क्योंकि ये देखने में जितने ज्यादा मनमोहक होते हैं, उतना ही आपके और वातावरण दोनों के लिए हानिकारक होते हैं, इसलिए ऐसे ऑर्गैनिक पटाके और फुलझड़िया ही लाये जिससे आप enjoy भी करे और किसी को कुछ नुक्सान भी ना हो।
दिवाली में हर तरफ दिए लगाए जाते हैं तो ऐसे में इस बात का जरूर ध्यान रखे की दिया ऐसी जगह रखे जहा clothes and curtains इत्यादि कुछ भी न हो, क्योंकि आप छोटी -छोटी समझदारी से अपनी दिवाली को safe Diwali बना सकते हैं।
हम सब आये दिन ऐसे बहुत से इंसिडेंट के बारे में सुनते हैं, जिनको सुनकर रोंगटें खड़े हो जाते हैं, इसलिए खुद और अपने अपनों का भी पूरा ख्याल रखे।
Diwali Food
इस दिन पक्का खाना बनाने की रीती चली आ रही हैं, पर यदि घर में कोई बुजुर्ग हैं जिन्हे ऑयली नहीं खाना हैं तो आप उनकी हिसाब से खाना बनाये और बच्चो के लिए उनके हिसाब से खाना बनाये।
पूड़ी, सब्जी, रायता, पुलाव, खीर और मिठाई से इस दिन को खास बनाये। त्यौहर में ही हम थोड़ा आराम से हर चीज को enjoy करके खाते हैं, इसलिए आपको जो पसंद हो, वह आप बनाये और सबको प्यार से परोसे।
शाम होने से पहले ही लगभग सब ready कर ले, जिससे कोई हड़बड़ ना हो और Diwali celebration के बाद सब एक साथ मिलकुल लाजावाब खाने को खा सके। इस तरह काम करने से आप जल्दी free भी हो जाएंगे और आप अन्य लोगो के लिए भी समय निकाल पाएंगे।
Diwali Gifts
दिवाली में gifts देने का अपना एक अलग ही मजा हैं, और हर कोई इस प्रचलन को बहुत तेजी से अपना रहा हैं, इसलिए अगर आपके area में भी gifts exchange करने का प्रचलन हैं, तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को count करके पहले ही gift ले आये और जो दूर हो उन्हें छोटी दिवाली से ही gifts देना शुरू करे और जो पास हो उन्हें दिवाली के दिन उनके घर जाकर आदर से gifts दे।
इसके लिए यदि आप पहले से ही प्लान कर लेंगे तो अच्छा होगा क्योंकि यदि कोई आपके घर gift ले आया और आपके पास कुछ देने को नहीं हैं तो आपको शर्मिंदगी भी लगेगी। आप अपने बजट के हिसाब से ही प्लान करे, ना की अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों को देखकर अपने बजट को बढ़ाये क्योंकि ऐसा करने से आपको आगे का month manage करने में बहुत दिक्कत आ सकती हैं।
Happy You all a happy and safe Diwali.