Share This :

देश भक्ति का जज्बा सबसे अलग होता हैं, जो सबमे होता हैं , हमारे देश की सैनिक देश के अंदर और बाहर दोनों और से हमारी रक्षा करते हैं । वह अपने घर वालों की परवाह किये बिना देश के लोगो की रक्षा करते हैं । वह हर इंसान देश भक्त हैं जिसे अपने देश और राष्ट्र से प्यार हैं , जिसके लिए उसके दिल में सम्मान हैं ।

देश भक्ति वह हैं जिसमे कोई धरम, जाति, मजहब के नाम पे कोई भेद भाव ना हो । एक सैनिक कभी नहीं सोचता ही कौन किस जाति और धरम से हैं उससे तो सारे हिंदुस्तानी एक जैसे ही लगते हैं, यही सोच हर भारतीय को रखनी चाहिए ।

देश भक्ति हिंदी गानो की लिस्ट
देश भक्ति हिंदी गानो की लिस्ट

हमारे देश में ना जाने कितने महान लोग हुए , जिनकी वजह से हम आराम से सांस ले पा रहे हैं । वह हर व्यक्ति देश भक्त हैं जो अपने व्यवसाय और लोगो के प्रति ईमानदार हैं ।

हम जहा रहते है हम उस पर गर्व होना चाहिए । भारत का इतिहास तो देश भक्तों से भरा पड़ा हैं, सबने अपने -अपने तरीके से देश की सेवा की और समय आने पे देश की रक्षा भी की ।

15 August, 26 January और 2 October, ये सारे राष्ट्रीय त्यौहार देश भक्ति का प्रतीक हैं । हर देश भक्त को इस दिन का साल भर इंतज़ार रहता हैं , सभी इसको बहुत ही गर्व के साथ मनाते हैं, देश भक्ति गीत गाते हैं, देश भक्ति के गानो पे डांस करते हैं, देश भक्ति का नारा लगते हैं, देश भक्ति पे स्पीच देते हैं , प्रधान मंत्री जी लाल किले से सम्बोधित करते हैं ।

विद्यालय और ऑफिस सब जगह इसे मनाया जाता हैं । इस दिन हम सभी शहीदों को याद करके देश का गौरव बढ़ाते हैं ।

शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले
वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा

देश भक्ति हिंदी गानो की लिस्ट

नीचे आपके लिए देश भक्ति हिंदी गानो की लिस्ट दी गयी हैं । अपना पसंदीदा गाना सुने ।

मेरा देश मेरा मुल्क – दिलजले

मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू – कर्मा

यह देश हैं मेरा -खेलें हम जी जान से

देश रंगीला – फना

मेरे देश प्रेमिओ आपस में प्रेम करो – देश प्रेमी

यह देश हैं वीर जवानो का – नया दौर

मेरे देश की धरती सोना उगले

देश न चलो देश मांगता कुर्बानिया -शहीद

रघुपति राघव राजा राम -सत्याग्रह

ओ शहीदों ओ शहीदों – दिल परदेशी हो गया

ज़िन्दगी मौत ना बन जाए सम्भालो यारों – सरफ़रोश

देखो वीर जवान अपने – आक्रमण

कन्धों से मिलते हैं कंधें – लक्ष्य

उस मुल्क की शरहद की – आँखें

लंदन में इंडिया का बोलबाला – यह हैं जलवा

रंग दे बसंती चोला – रंग दे बसंती

खून चला – रंग दे बसंती

जहाँ डाल – डाल पे – सोनू निगम

इट्स हप्पेंस ओनली इन इंडिया – परदेशी बाबू

हिंदुस्तानी – दस

वतन की राह – शहीद

हम लाये हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के – जाग्रति

आओ बच्चो तुम्हे दिखाए झांकी हिंदुस्तान की – जाग्रति

दे दी हमे आजादी बिना खडग बिना – जाग्रति

भारत तो आज़ाद हैं – आज की आवाज

मिले सुर मेरा तुम्हारा तुम सुर बने हमारा

मेरे दुश्मन – बॉर्डर

मेरा रंग दे बसंती चोला – शहीद

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में – दी लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह

यार मैं इंडिया चला – कितने दूर कितने पास

हर और तबाही का मंजर – डिअर फ्रेंड हिटलर

माँ तुझे सलाम – माँ तुझे सलाम

आई लव माय इंडिया – परदेश

मेरी जान तिरंगा हैं – तिरंगा

हम होंगे कामयाब हम होंगे कामयाब एक दिन

ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आँख में भर लो पानी – लता मंगेशकर

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुसिता हमारा – लता मंगेशकर

है प्रीत जहाँ की रीत सदा मैं गीत वही के गाता हूँ – पूरब और पश्चिम

मेरा रंग दे बसंती चोला – शहीद

हर और तबाही का मंजर – डिअर फ्रेंड हिटलर

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में – दी लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह

जन गन मन- A R Rahman

Share This :