आज मैं आपके लिए ऐसे कुछ बॉलीवुड मोटिवेशनल सांग्स लेकर आयी हूँ जिनको सुनकर आप काफी रिफ्रेश और रिएक्टिव हो जाएंगे । अच्छा म्यूजिक सुनने से आपकी सोच भी बेहतर होंगी और आप सेल्फ मोटिवेटेड भी रहेंगे ।
- Ruk Jaana Nahi To Kahin Haar Ke- Imtihaan
- Jeete Hain Chal- Neerja
- Zinda- Bhag Milkha Bhag
- Zindagi Ek Safar Hain suhana- Andaz
- Chak De India- Chak De India
- Lakshya- Lakshya
- Roobaroo- Rang De Basanti
- Ye Honsla- Dor
- Anthem- Brother
- Dangal- Dangal
- Sultan- Sultan
- Salaam- Mary Kom
- Aashayein- Iqbal
- Kar Har Maidan Fateh- Sanju
- Soorma Anthem- Soorma
- Baadal Pe Paon Hai- Chak De India
- Jame Raho- Tare Zameen Par
- Parwah Nahi- M.S.Dhoni
- Aapna Time Aaayega- Gully Boy
- Zindagi Ki Yahi Reet hain – Mr.India
Ruk Jaana Nahi To Kahin Haar Ke- Imtihaan
जीवन में कभी हार नहीं माननी हैं हमेशा आगे बढ़ते रहना हैं ।
Jeete Hain Chal- Neerja
नीरजा वास्तिविक जीवन पर आधारित मूवी हैं । नीरजा ने अकेले प्लेन में अपनी सूझ और बूझ से प्लेन में बैठे लोगो को दुश्मनो से बचाया।
Zinda- Bhag Milkha Bhag
जीवन के सच्ची प्रेरणा दायक कहानी जो की एक स्पोर्ट्समैन की कहानी है की कैसे वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति करता हैं ।
Zindagi Ek Safar Hain Suhana- Andaz
जीवन में कल क्या होगा किसी को नहीं पता , इसलिए इस गाने के माध्यम से ये मैसेज दिया गया हैं हमेशा अपने वर्तमान को ख़ुशी से जिए ।
Chak De India- Chak De India
हम अगर ठान ले तो क्या नहीं कर सकते हैं , ये कहानी हैं एक ऐसे इंसान को जो जीवन से पूरी तरह हार चुका थ। लेकिन उनसे फिर से हिम्मत की और विजय का पताका लहरा दिया, इसलिए हमे कभी निराश नहीं होना हैं ।
Lakshya- Lakshya
कितनी भी कठिनाई जीवन में क्यों ना आये लेकिन आप अपने आत्म विश्वास से आप अपने लक्ष्य को पा लेंगे, आपको बस रुकना नहीं हैं ।
Roobaroo- Rang De Basanti
एकता में शक्ति हैं , हम अगर मिलकर साथ चलेंगे तो ज़िन्दगी का हर दुख छोटा और सुखा बड़ा लगेगा ।
Ye Honsla- Dor
Anthem- Brother
सदा प्रयास करने वाले लोग जीवन में कभी नहीं हारते वह एक ना एक दिन अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर ही लेते हैं ।
Dangal- Dangal
दंगल एक सत्य जीवन की घटना पर आधारित हिंदी मूवी हैं , छोरिया भी छोरों से किसी भी मामले में कम नहीं होती हैं , आज लड़किया जीवन के हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं, घर के कामों से लेकर फाइटर प्लेन तक का सफर तय कर चुकी हैं ।
Sultan- Sultan
सुल्तान सत्यता पर आधारित हिंदी मूवी हैं जो की एक स्पोर्ट्समैन के जीवन में आये उतार – चढ़ाव को दर्शाती हैं की कैसे उसने और उसकीं वाइफ ने रेसलिंग में अपने क्षेत्र और अपने देश का नाम रोशन कर दिया ।
Salaam- Mary Kom
मोस्ट अमेजिंग इंस्पिरिंग स्टोरी ऑफ़ आ मदर, जिसने अपनी परेशानियों को इग्नोर किया और जीवन में अपने लक्ष्य को कैसे पाए, हम सबको इसके लिए प्रेरित करती हैं ।
Aashayein- Iqbal
बहुत ही मोटिवेशनल हैं । जहां चाह है वहां राह हैं ।
Kar Har Maidan Fateh- Sanju
इस सांग को सुनकर आप काफी पॉजिटिव महसूस करेंगे, ये हमे जीवन को कैसे जीना ही इसकी कला के बारे में बताता हैं । आप खुद को पहचानो इस बात की तरफ इशारा करता हैं ।
Soorma Anthem- Soorma
यह बहुत इन्स्पिरिंग सांग हैं जीवन में हार और जीत दोनों आएंगे , कैसे हम अपने हार को जीत में बदल सकते हैं हमे बस इस बात पे फोकस करना हैं ।
Baadal Pe Paon Hai- Chak De India
आप जो सोचते हो वैसे ही बनते हो , इसलिए बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने में अपनी सारी ताकत लगा दे ।
Jame Raho- Tare Zameen Par
किसी को बराबर करते रहने से आप उस काम को एक दिन पूरा कर लेंगे , इसलिए किसी काम को अधूरा मत छोड़ो । मेहनत करते रहो जब तक की तुम्हारी कामयाबी का पता दुनिया को ना लग जाए ।
Parwah Nahi- M.S.Dhoni
हमेशा अपना बेस्ट दो । हर मौके को लास्ट मौका समझकर जीवन में चौके और छक्के लगाओ ।
Apna Time Aaayega- Gully Boy
टैलेंट कही भी हो सकता हैं , टैलेंट को कभी कोई छुपा नहीं सकता हैं , जो लोग टैलेंटेड हैं वह अपने रास्तें खुद बना लेते हैं ।
Zindagi Ki Yahi Reet Hai – Mr.India
हार और जीत , सुख और दुःख सब आएंगे और चले जायेगे , आप बस धैर्य बनाये रखो ।