आज फर्राटे दार अंग्रेजी बोलना हर इंसान के लिए बहुत जरुरी हैं , और ज्यादा तर लोग अच्छी इंग्लिश बोल भी लेते हैं, पर जो लोग हिंदी माध्यम से पढ़े हैं, उनके लिए इंग्लिश में बात करना एक सपने जैसा हैं , जिसे पूरा करने के लिए वह दिन रात नए- नए तरीको से इंग्लिश सीखने की कोशिश करते हैं और ज्यादा तर लोगो ने पूरी ग्रामर भी याद कर ली हैं , लेकिन फिर भी वह सही से अंग्रेजी नहीं बोल पाते हैं । आज आपको कुछ कारगर टिप्स Learn English from Hindi के बारे में दूँगी । मैं आपको एक ऐसा सच बताना चाहती हूँ जिसको सुनकर और अपनाकर आप अच्छी इंग्लिश बोलने लगेंगे ।
इंलिश को बोलना शुरू करे, ये ना सोचे की गलत है या सही और मैंने नीचे कुछ सेन्टेन्सेस आपके लिए बनाये हैं आप इन सेंटेसेस को लर्न कर लीजिये और फिर शीशे के सामने या किसी दोस्त के साथ प्रैक्टिस करें, प्रैक्टिस तब तक करें जब ये की ये आपकी आदत ना बन जाए । जब आप इंग्लिश बोलने को अपनी आदत में ले आएंगे तो फिर आपके लिए इंग्लिश सीखना काफी आसान हो जायेगा । आप इन सेन्टेन्सेस के अलावा अपने भी कुछ नए वाक्य बनाये और उनकी प्रैक्टिस करे, बिलकुल भी घबराये नहीं बस पूरे विश्वास के साथ आप बोलना शुरू करें ।
Uses of There are lots of
इन Sentences की प्रैक्टिस करें और कुछ और नए sentences बनाये ।
There are lots of work at home.
घर पर बहुत काम हैं।
There are lots of work at the office.
ऑफिस में बहुत काम हैं।
There are lots of problems in every life.
जीवन में समस्याएं बहुत हैं।
There are lots of ways to handle it.
इसे संभालने के बहुत से तरीके हैं।
There are lots of ways to learn English.
अंग्रेजी सीखने के बहुत सारे तरीके हैं।
There are lots of ways to do relax.
आराम करने के बहुत सारे तरीके हैं।
There are lots of books in the library.
लाइब्रेरी में बहुत सारी किताबें हैं।
There are lots of entertainment websites.
मनोरंजन की बहुत सारी वेबसाइट हैं।
There are lots of different ways of communication.
संचार के विभिन्न तरीके हैं।
There are lots of fish in the sea.
समुद्र में बहुत सारी मछलियाँ हैं।
There are lots of Marathi teachers at my college.
मेरे कॉलेज में बहुत सारे मराठी शिक्षक हैं।
There are lots of information.
बहुत सारी जानकारियां हैं।
There are lots of jobs in India.
भारत में बहुत सारी नौकरियां हैं।
There are lots of job opportunities in the US.
अमेरिका में नौकरी के बहुत सारे अवसर हैं।
There are lots of talented students in our school.
हमारे विद्यालय में बहुत सारे प्रतिभाशाली छात्र हैं।
There are lots of beautiful girls in this city.
इस शहर में बहुत सारी खूबसूरत लड़कियां हैं।
There are lots of things going on at the moment.
इस समय बहुत सारी चीजें चल रही हैं।
There are lots of things in the world that are hard to understand.
दुनिया में बहुत सारी चीजें हैं जिन्हें समझना मुश्किल है।
There are lots of things in this life that are hard to understand.
इस जीवन में बहुत सी चीजें हैं जिन्हें समझना मुश्किल है।
There are lots of things to do.
यहाँ बहुत सारी चीजे है करने के लिए
There are lots of things we have to study.
बहुत सारी चीजें हैं जिनका हमें अध्ययन करना है।
There are lots of things.
बहुत सारी चीजें हैं।
There are lots of websites on the internet.
इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट हैं।
There are lots of works to do.
बहुत सारे काम करने हैं।
There are lots of worms under the ground.
जमीन के नीचे बहुत सारे कीड़े हैं।
There are lots of reasons to smile.
मुस्कुराने के बहुत से कारण हैं।
There are lots of ways to be happy.
खुश रहने के कई तरीके हैं।
There are lots of programming jobs.
प्रोग्रामिंग की बहुत सारी नौकरियां हैं।
There are lots of holes in the Arabian desert.
अरब के रेगिस्तान में बहुत सारे छेद हैं।
There are lots of kinds of love in the world.
दुनिया में प्यार के बहुत प्रकार हैं।
There are lots of volcanoes in Iceland.
आइसलैंड में बहुत सारे ज्वालामुखी हैं।
There are lots of online job opportunities.
ऑनलाइन नौकरी के बहुत सारे अवसर हैं।
There are lots of flowers in the basket.
टोकरी में बहुत सारे फूल हैं।