Share This :

इस साल अक्षय तृतीया २२nd अप्रैल २०२३, दिन शनिवार से शुरू होकर २३rd अप्रैल दिन रविवार को समाप्त होगा।

अक्षय तृतीया 2023, हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया का त्यौहार दिन शनिवार, 23 अप्रैल को मनाया जाएगा और इस दिन ग्रहों का अद्भुत संयोग भी बन रहा है, जिससे अक्षय तृतीया का महत्व और भी बढ़ जाएगा और इसलिए इस दिन नयी चीजों को और सोना – चाँदी खरीदने से जीवन में सुखहाली और शांति आएगी।

अक्षय तृतीया साल के चार सबसे शुभ मुहूर्तों में से एक है. यानी इस दिन बिना मुहूर्त किसी मुहूर्त के कोई भी मांगलिक कार्य संपन्न किए जा सकते हैं, जैसे विवाह, मुंडन, शादी, आदि कोई भी अच्छे काम किये जा सकते हैं, ये दिन बहुत ही शुभ दिन होता हैं।

22nd April Saturday morning 7.49 to Sunday morning 23rd till 7.47

द्रिक पंचांग के अनुसार

अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त 22nd April Saturday को सुबह 07.49 बजे शुरू होकर next day 23rd April Sunday morning 07.49 तक रहेगा इस दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ होता हैं, इसलिए यदि हो सके तो कुछ सोने का आभूषण या सिक्का आदि जरूर खरीदें।

अक्षय तृतीया को जया तिथि के नाम से भी जाना जाता हैं और जैसा की इस बार की अक्षय तृतीया मंगलवार को पड़ रही है और जिसे भूमि पुत्र मंगल ग्रह को संपत्ति का स्वामी भी कहा जाता हैं।

ये दिन प्रॉपर्टी के लिए बहुत खास होता हैं इसलिए इस दिन सभी जमीन से जुड़े मामले मंगलवार को निपटाना अच्छा होता हैं। सोना, चांदी और प्रॉपर्टी के अलावा कपड़े, बर्तन या फर्नीचर खरीदने से घर में सपन्नता आती हैं और ये दिन नया व्यापार शुरू करने के लिए भी बहुत शुभ माना जाता है।

अक्षय तृतीया पूजा विधि

इस दिन व्रत रखने वाले को सुबह सबसे पहले नहा कर साफ़ पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए। इसके बाद घर के मंदिर में विष्णु जी को गंगाजल से शुद्ध करके उन्हें तुलसी, पीले फूलों की माला पहनाये। इस दिन लोग गेहूँ का सत्तू, कोमल ककड़ी व भीगी चने की दाल भोग के रूप में अर्पित करते हैं। धूप-अगरबत्ती जलाएं और पीले आसन पर बैठकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ या विष्णु चालीसा करें। विधिवत आरती करे और प्रसाद भगवान को चढ़ाकर फिर सभी को दे। इस दिन गरीबों को खाना खिलाने। इस दिन गरीबों को दान देने से बहुत पुण्य मिलता हैं। दान में घड़ी, रूपया पैसा, अन्न, वस्त्र, कुछ भी अपनी इच्छा के अनुसार दिया जा सकता हैं।

इस दिन श्री बद्रीनाथ जी के पट खुलते हैं। इस दिन पूजा अर्चना करने से मन को बहुत शांति मिलती हैं।

Akshay Tritiya 2023 is on Sunday, 23rd April.

अक्षय तृतीया के दिन क्या ना करे

  • इस दिन से किसी से उधार ना ले।
  • बिना शुभ मुहर्त के कोई काम ना करे।
  • इस दिन जनेऊ ना पहनें।
  • इस दिन व्रत का पारण ना करें।
  • घर में अंधेरा कतई ना रखें, शाम से ही घर की lights on कर दे।
  • इस दिन या किसी दिन भी दूसरों का बुरा ना सोचें।
  • इस दिन या किसी दिन बिना नहाए तुलसी के पत्तों को ना छुए और ना ही तोड़े।
  • इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा में कोई भी गलती ना करे, पूजा विधिवत और सच्चे मन से करे।

ये दिन बहुत ही शुभ हैं, इस दिन अपने घर पर अच्छे से माँ लक्ष्मी की पूजा करे, और सच्चे मन से अपने लिए और सबके लिए माँ लक्ष्मी से प्रार्थना करे, की वो सब पर यूं ही अपनी हमेशा कृपा बनाये रखे, और सबको सुख -समृद्धि से धन -धान्य करे।

जय हो ! जय हो ! जय हो ! जय हो ! जय हो !

Happy Akshay Tritiya to everyone. Always Be happy.

Share This :