क्या आप एक मुफ्त, आसान, step by step गाइड की खोज कर रहे हैं कि ब्लॉग कैसे शुरू करें? (How To Start A Blog) तो आप बिलकुल सही जगह आ चुके हैं।
मेरी मुफ्त गाइड (free guide) आपको बताएगी कि कैसे एक Blog बनाया जाए जो सुंदर (Beautiful) और कार्यात्मक (functional) हो, सभी एक आसान steps इस पोस्ट में रहेंगे। एक अच्छी शुरुआत के लिए बस आपको अच्छे से समझना है ।
मुझे पता है कि एक blog शुरू करना सच में भारी भरकम काम है ।
यह मुफ्त मार्गदर्शिका (free guide) उन सारे लोगों के लिए है जो blog-blogging के बारे में सोच रहे हैं या अपना एक ब्लॉग स्टार्ट करने वाले हैं, ये page उन लोगों को भी फायदा (Benefit) करेगा जो पहले से ही अपना blog start कर चुके हैं, और आपको ये free tutorial सिखाएगा कि साधारण computer knowledge के साथ आप Blogger कैसे बनें।
आपको ब्लॉग बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा अगर आप इस guide को अच्छे से पढ़ और समझ लेंगे और इसमें जो भी कदम (steps) हैं बस उसे follow करना है।
मुझे यह स्वीकार करने में कोई परहेज़ नहीं है कि जब मैं पहली बार blog बनाना सीख रही थी तो मैंने बहुत सी गलतियाँ कीं थी, जो आमतौर पर हर नया व्यक्ति करता है ।
आप मेरे एक अच्छे अनुभव से ये सब जान सकते हैं ताकि आप अपना blog बनाते समय इन गलतियों को न दोहराएं।
मैंने यह मुफ्त गाइड बनाया ताकि कोई भी सीख सके कि कैसे जल्दी और आसानी से blog बनाया जा सकता है।
ब्लॉग क्या है? (What is a blog?)
बहुत ही साधारण और संक्षेप में इसको समझाना चाहूंगी की एक ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट है जो मुख्यता content पर केंद्रित है और इन content को हम blog post कहते हैं |
इस पोस्ट को लिखने वाले को Author कहा जाता है । अच्छे से समझे तो blogging एक ऐसा platform है जिससे आप किसी भी विषय पर बेबाकी और पूरी लगन से लिख सकते हैं।
हम अक्सर समाचार ब्लॉगों या सेलिब्रिटी blog साइटों के बारे में अक्सर सुनते हैं और ये लोग अपने ब्लॉग पे डेली रूटीन डायरी की तरह लिखते रहते हैं और लिखने वाले कंटेंट हर व्यक्ति को आसानी से internet के माध्यम से उपलब्ध होते रहते हैं और सच में ये एक जादू है।
आप किसी भी topic के बारें में उसकी वास्तविकता लिख के एक सफल blog की शुरुआत कर सकते हैं।
Blogger अक्सर अपने व्यक्तिगत दृष्टिकोण से लिखते हैं जो उन्हें अपने पाठकों से सीधे जुड़ने में बहुत ही सहायक होता है ।
इसके अलावा, सभी ब्लॉगों में एक कमैंट्स करने का भी provision होता है जहां पाठक और ब्लॉगर के बीच में किसी टॉपिक पे डिस्कशन का अच्छा अवसर मिलता है ।
एक पाठक का यह सीधा संबंध blog शुरू करने के एक मुख्य लाभों में से एक है।
यह कनेक्शन आपको अन्य समान विचारधारा वाले लोगों के साथ विचार-विमर्श करने और साझा करने की इज़ाज़त देता है। यह आपको अपने पाठकों के साथ विश्वास बनाने की पहल करता हैं।
क्या आपको एक ब्लॉग शुरू करना चाहिए? (Should you start a blog?)
ये बहुत ही बड़ी धारणा बनी हुई की ब्लॉग शुरू करने के लिए आप को अच्छा writer होना आवश्यक है लेकिन ये बिलकुल भी सच नहीं है कि आपको सफल होने के लिए एक महान लेखक होने की आवश्यकता है ।
सच तो ये है की लोग ब्लॉग साइटों को चीजों पर व्यक्तिगत दृष्टिकोण लेने के लिए पढ़ते हैं, इसलिए अधिकांश ब्लॉगर बहुत ही खुले मन से और rich experience के base पे लिखते हैं जो उन्होंने अपने जीवन में सीखा, महसूस किया |
वे उसको आसानी से लोगों तक पहुंचाने पे ध्यान देते हैं ।
इसके अतिरिक्त, आपको एक ब्लॉग बनाने के लिए अपने टॉपिक पर एक विशेषज्ञ होने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है।
उदाहरण के लिए, एक खाना पकाने वाले ब्लॉग के पाठक ऐसे व्यक्ति के अनुभवों को ग्रहण करना चाहते हैं जिसने वास्तव में कुछ वास्तविक भोजन को पकाया हो और किताबी ज्ञान न हो।
Passion is key thing
ब्लॉगिंग आपको ज्ञान की दुनिया के साथ जोड़ता है और जिससे आप भी बहुत से लोगों से कनेक्ट होते हैं ।
किसी ऐसे विषय को चुनना है आपको जिसके बारे में आप बहुत ज्ञान है, आप भावुक हैं, आपकी एक अच्छी पकड़ है उस विषय पे और पूरी मजबूती के साथ आप हर एक एक बात लोगों तक साझा कर सकते हैं।
अगर आप अपना पसंदीदा विषय चुनते हैं तो ये एक सफल ब्लॉग शुरू करने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान कर देता है |
आप तुरंत ही लिखना स्टार्ट कर सकते हैं अपने अनुभव को साझा कर सकते हैं । एक से अधिक टॉपिक्स के बारे में लिखना भी पूरी तरह से ठीक है।
जब तक आप उन चीजों के बारे में लिख रहे हैं जिनमें आपकी वास्तव में रुचि है तो आपका जुनून चमक जाएगा और आपके पाठकों की रूचि बनाये रखेगा ।
अपने पैशन को पैसे से जोड़कर न देखे । Passion को फर्स्ट रखें और मनी को सेकेंडरी | कभी – कभी पैशन एक माध्यम होता है, पैसा कमाने का लेकिन ये हमेशा सच नहीं है ।
ब्लॉग को कैसे शुरू करे (How To Start A Blog )
इन Steps को follow करें:
- Choose a blog name- कुछ मीनिंगफुल और मिंडफुल नाम चुने।
- Register your blog online- डोमेन और होस्टिंग खरीदें और वर्ड प्रेस इनस्टॉल करें।
- Apply blog theme- अच्छी थीम सेलेक्ट करें।
- Publish your blog post- अपनी पहली ब्लॉग पोस्ट लिखें और प्रकाशित करें ।
- Publish your logo- अपना logo बनाकर लगाए।
ब्लॉग का नाम चुनें (Choose Blog name)
ब्लॉग किस पे बनाये और इसका नाम क्या रखे इसको करने के लिए मैंने कुछ बिंदु रखें हैं जिसके बेसिस पे आप भी निश्चय कर सकते हैं की क्या नाम रहेगा।
शौक और जुनून (Hobbies and Passion)
शौक या अन्य रुचियां जिनके बारे में आप भावुक हैं, शुरू करने के लिए एक शानदार पहल है। कला, यात्रा, फैशन, खेल, और कार सभी क्लासिक उदाहरण हैं जिससे आप एक अच्छी शुरुआत कर सकते हैं |
ब्लॉग का नाम आप पैशन या रूचि के हिसाब से कर सकते हैं ।
जीवन के अनुभव (Experiences of Life)
हर किसी के पास जीवन के अनुभव के माध्यम से सीखे गए सबक होते हैं। इस ज्ञान को साझा करना दूसरों के लिए अविश्वसनीय रूप से सहायक होता है । जीवन में आपके द्वारा अनुभव की गई चीजों के बारे में भी लिख सकते हैं और इसके हिसाब से भी अपने ब्लॉग का नाम सोच सकते हैं ।
एक निजी ब्लॉग (A personal blog)
एक निजी ब्लॉग आप के लिए एक अच्छे ब्लॉग की शुरुआत है । इसमें कई प्रकार के विषय शामिल होंगे, जो आप दैनिक आधार पर करते हैं |
विचारों के लिए, आपके चितन मन के लिए, आते हुए नए विचारों के लिए यह आपको दुनिया के साथ विचार साझा करने के लिए बहुत ही बेहतरीन साबित होने वाला है ।
अब आपको समझ में आ गया होगा की ब्लॉग का नाम क्या रखे या डोमेन किस नाम से बनाये | यदि आप ब्लॉग किसी खास मकसद से बना रहे हैं तो ब्लॉग के नाम में वो कीवर्ड जरूर रखे |
आपको और समझाने के लिए जैसे की आप कुकिंग पे ब्लॉग बना रहे तो उसका नाम इस प्रकार होने चाहिए goodcooking.com, bestfoods.com, recipiesbest.com, thegoodmeals.com
अपना ब्लॉग ऑनलाइन रजिस्टर करें (Register your blog online)
अब जब आपको अपना नाम मिल गया है तो अपने ब्लॉग को ऑनलाइन करने का समय आ गया है । यह आपको थोड़ा कठिन या तकनीकी लग सकता है, लेकिन नीचे दिए गए चरण आपको सही तरीके इस प्रक्रिया को बेहद आसान बना देंगे।
अपने ब्लॉग को चलाने के लिए आपको तीन चीजों की आवश्यकता होती है, ब्लॉग डोमेन, ब्लॉग होस्टिंग और ब्लॉगिंग सॉफ्टवेयर।
अच्छी खबर यह है कि ये तीनो चीज़ें आपको एक ही जगह मिल जाएगी, मेरे कहने का मतलब है की आज कोई भी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी ये तीनो चीज़ें प्रोवाइड करती हैं।
ब्लॉग होने के लिए डोमेन का नाम सोचने के बाद इस ब्लॉग को कहाँ होस्ट करेंगे इसके लिए होस्ट सर्वर का होना आवश्यक है जहाँ पे आपके ब्लॉग की फाइल्स स्टोर होती हैं ।
आज के समय में ब्लॉग्गिंग करने के लिए WordPress सबसे अच्छा CMS tool है |
ये tool आपको ब्लॉग की पोस्ट करने में मदद करता है और आपके ब्लॉग के लुक एंड फील को अच्छा करने में भी बहुत कारगर साबित होता है ।
मैं आपको सलाह देती हूँ कि ब्लॉग होस्टिंग करने के लिए ग्रीनगीक्स को चुने । मैं उन्हें सभी नए ब्लॉगर्स के लिए सलाह देती हूँ की ग्रीनगीक्स से डोमेन ले, होस्टिंग प्लान buy करें और WordPress tool इनस्टॉल करें । किसी चीज़ में दिक्कत आने पे GreenGeeks की साइट पे लाइव चैट करें और अपनी समस्यां का समाधान मुफ्त तुरंत पाएं ।
मैंने GreenGeeks पे आलरेडी एक पोस्ट बना रखी है आप इस जरूर पढ़े जिसमे मैंने बताया है की ग्रीनगीक्स क्यों better choice है।
ब्लॉग थीम लगाए (Set blog theme)
वर्डप्रेस इनस्टॉल करते टाइम जो यूजरनाम एंड पासवर्ड डाला था अब आपको उससे login करना है ।
Login हो जाने के बाद सबसे पहले आपको अपने मनपसंद की blog theme select करके थीम को ब्लॉग के लिए अप्लाई करना है। थीम अप्लाई होने के बाद आपके ब्लॉग का लुक ही चेंज हो जाएगा |
अपना ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित करें (Publish Your blog post)
वर्डप्रेस में नई पोस्ट पे आपको क्लिक करना है । पोस्ट लिखने के लिए आपको ब्लॉग एडिटर मिलेगा, जहाँ पे अपनी फर्स्ट पोस्ट लिख सकते हैं ।
पोस्ट लिखने लिए अच्छी images का प्रयोग करें, अच्छी headings का प्रयोग करें, कम से कम 600 से 2000 words तक के बीच में लिखें।
जब आपकी post ready हो जाये तो इसे आप publish कर दें और इस प्रकार आपकी first post internet की दुनिया में live हो गयी।
अपना LOGO प्रकाशित करें (Publish your logo)
अपना एक अच्छा सा Logo बना के वर्डप्रेस में Logo सेट करें जो आप के ब्लॉग को ब्रांडिंग देगा और आपके ब्लॉग को नयी उचाईयों पे ले जायेगा।
Logo कैसे फ्री में डिज़ाइन करे इसके लिए अलग से पोस्ट है जो आप पढ़के के Logo बना सकते हैं।
Keep Writing….